पुलिस प्रशासन की नगर में मुस्तैदी पर खड़ा कर रहा सवालिया निशान।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की बयूरो रिपोर्ट।
बेतिया। नगर मे अपराधियो का लूट खसोट का धंधा चरम पर, दिन प्रतिदिन बढ़ रहा चोरी, छिन्नौती का धंधा, पुलिस प्रशासन नगर में बनी रह रही है मुकदर्शक। बता दे कि नगर के नौरंगाबाग स्टेट बैंक बेतिया से पश्चिमी करगहिया वार्ड संख्या 2, निवासी अनिल कुमार सिंह एक लाख उन्नीस हजार दो सौ की निकासी कर अपने बाइक जिसकी गाड़ी संख्या बीआर 22 जेड 4031 से अपने घर जा रहे थे, इस बीच नया बाजार चौक पर दवा लेने के लिए उतरे। दवा लेने के क्रम में ही चोरों ने बाइक की डिक्की का लॉक तोड़ उसमें रखे नगद को चुरा बाइक से चंपत हो गए। घटना सोमवार की लगभग 2 बजे के आस पास की बताई जा रही है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तो घटना स्थल पर पहुँच थाना प्रभारी दुष्यन्त कुमार ने मामले की जानकारी में जुट गए। वही नया बाजार चौक पर कुछ व्यवसायिक दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जांच किया गया। बता दे कि विगत एक माह के अंदर ऐसी तीन से चार घटनाएं नगर में घटित हो चुकी है, जिनमे पैसे की लूट, चैन स्नैचिंग, बैंक रॉबरी, आदि घटना सम्मिलित है, जिसको देख आम जनता ने चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर दुख प्रकट किया है। लोगो का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही कहा जा सकता है जिसकी वजह से ऐसे घटना नगर में घटित हो जा रहे है, अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, और प्रशासन मूकदर्शक बनी रह रही है। ऐसी घटना पुलिस प्रशासन की गतिविधि पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।