ताली, थाली, जनता कर्फ्यू , लॉक डाऊन से ही मात्र निजात नही: दीपक खेतान

ताली, थाली, जनता कर्फ्यू , लॉक डाऊन से ही मात्र निजात नही: दीपक खेतान

East Champaran Politics

पूर्वी चम्पारण: आम आदमी पार्टी नेता दीपक खेतान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहाँ भारत सरकार अपनी जिम्मेवारियों का सच्ची वहन ईमानदारी से करें, औऱ संबन्धित संस्थाओं अधिकारियों एंव कर्मचारियों से सख़्ती से क्रियान्वित करवाए।

ग्राम स्तर तक कोरोना टेस्ट की व्यवस्था करवाए एंव मास्क एंव sanitizer उपलब्ध कराए।

देहातों ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्राम सेवक, मुखियाओं के देख रेख मे घर घर मे स्वास्थय कर्मियों को भेज यह सुनिश्चित करें, कही कोई मरीज अज्ञानता एंव जानकारी के आभाव मे इस महामारी से शिकार या पीड़ित तो नही है।

आगे श्री खेतान ने कहाँ लॉकडाउन के स्थिति मे आपात कोष एंव प्रधानमन्त्री राहत कोष जैसे कोषों से मजदूर गरीब तबके के लोगों के लिए सरल तरीके से राशन पानी की व्यवस्था करवाए।
व्यापारियों को टैक्स मे राहत बैंको से लिए गये ऋण के ब्याज मे राहत दें।

सरकार एडवायजरी जारी कर विद्यार्थियों का उच्च शिक्षण संस्थानों मे नामांकन, विभिन्न कोर्सो की तैयारी कराने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट मे नामांकन कराने की तिथि, स्थिति ठीक होने तक के लिए तिथि आगे बढ़ाने का आदेश दें।

साथ ही दैनिक इस्तेमाल की वस्तुओ की उपलब्धता एंव काला बाजारी पर नियन्त्रण रखें ताकी जनता को खासी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *