अज्ञात चोरों ने दिया घटना का अंजाम।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
नौतन( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड क्षेत्र के झखरा बाजार में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चार दुकानों में ताला व एलवेस्टेस तोड़कर लाखों रुपये का अंग्रेजी दवा, कीटनाशक दवा समेत नगद की चोरी कर लिया है। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि दवा दुकानदार दिनेश साह, अनिल कुमार, कीटनाशक दवा दुकानदार मधूसूधन प्रसाद और मनोज प्रसाद के दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।बाजार में एक ही रात चार दुकानों में हुई चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल कायम है। इस संबंध में पीडित दुकानदारों ने अज्ञात चोरों द्वारा घटना का अंजाम देने की बात कही है। दुकानदारों ने बताया की घटना की सुचना जगदीशपुर थाना को दे दिया गया है।अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया जाएगा।घटना को लेकर बाजार के अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल कायम है।