बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार के दिन जीएमसीएच, बेतिया के B ब्लॉक का उद्घाटन किया। वहीं इस मौके पर बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसडीएम सदर विनोद कुमार, बीजेपी सांसद संजय जयसवाल, पुर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, अस्पताल अधीक्षक सुधा भारती, उपाधीक्षक डीके मिश्रा, सिविल सर्जन श्रीकांत दुबे सहित अस्पताल के चिकित्सक व अन्य कर्मचारी लोग उपस्थित रहे।
बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेतिया जीएमसीएच के B ब्लॉक का उद्घाटन हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन किया। वहीं बीजेपी सांसद संजय जयसवाल ने कहा कि 140 करोड रुपए की योजना का उद्घाटन हुआ है। बेतिया जीएमसीएच में नव निर्मित B ब्लॉक का उद्घाटन हुआ है। जब एनडीए की सरकार थी तब इसका शिलान्यास हुआ था और आज जब एनडीए की सरकार है तब इसका उद्घाटन हुआ है। इससे यह साफ साबित होता है कि विकास सिर्फ एनडीए के शासनकाल में ही हो सकता है।