मुजफ्फरपुर: जिले में लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए जो लोग लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं उन लोगो पर सख्ती बरतते जिला प्रशासन एव पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। स्वयं जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी जय कांत आज पूरे दिन शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करते रहे।
उन्होंने स्वयं कार्रवाइयां करते हुए लोगों को समझाया भी कि लॉक डाउन में सभी अपने घर के अंदर रहें इसका उलंघन न करे इसी में हम सब की भलाई है।
प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शहर में आज 201 विभिन्न वाहनों को सीज किया और उनसे लगभग ₹52000 जुर्माना वसूला भी किया। शहर में पुलिस की 10 टीमें लगाई गई हैं जोकि बेमतलब बाहर निकलने वाले लोगों पर एवं लॉक डाउन का अवहेलना करने वाले तत्वों के लोगो सख्ती बरती जा सके तथा वाहनों पर पैनी नजर रखते हुए। नियंत्रण कक्ष भी मुस्तैदी कार्य कर रहा है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर गठित सभी चार कोषांग एव उनसे जुड़े हुए पदाधिकारी मुस्तैदी से अपना कार्यों को अंजाम दे रही है। वही आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका ,आशा के द्वारा गांव में दूसरे प्रदेशों और विदेशों से आए हुए व्यक्तियों का सर्वे का काम भी तीव्र गति से करवाया जा रहा है।
वरीय पुलिस अधीक्षक जयकांत द्वारा इस संदर्भ में व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है जिस पर साइबर सेनानी 3 शिफ्टों में कार्य कर रहे हैं। अति आवश्यक सूचना उक्त नंबर पर शेयर की जा सकती है जिस पर अतिसिघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। Whatapps नंबर–7480846641