बैरा परसौनी गांव में बिजली की शर्ट सर्किट से लगी आग 14 मवेशी की जलकर दर्दनाक हुई मौत

बैरा परसौनी गांव में बिजली की शर्ट सर्किट से लगी आग 14 मवेशी की जलकर दर्दनाक हुई मौत

Bettiah Bihar West Champaran नौतन

रविवार की रात्रि तीन बजे घटी घटना।घर के सभी लोग अभी सोए थे।

एक मवेशी झुलसा लाखो का सामाज जलकर हुआ राख।

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

नौतन (पश्चिमी चंपारण)
नौतन प्रखंड के बैरा परसौनी गांव में रविवार की रात्रि करीब तीन बजे बिजली की शर्ट सर्किट से अचानक लगी आग में 14 मवेशी की जलकर हुई मौत हो गई जबकि एक मवेशी बुरी तरह झुलस कर बाहर भागा।घटना में घर में रखे अनाज , कपड़ा ,बर्तन व नगदी समेत लाखो की संपति व समान जलकर राख हो गया।घटना को लेकर पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रखंड के डबरिया पंचायत के वार्ड नंबर 9 के बैरा परसौनी गांव में रविवार की रात करीब तीन बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें लाखों की क्षति हुई है। इस घटना में 12 बकरी एवं दो गाय की जलकर मौत हो गई है। जबकि एक मवेशी आग से झुलस गये है। आग परमा चौधरी के घर से लगी जिसमें उनका दो घर जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ित ने बताया रविवार की रात सभी लोग खाना खा कर सोए हुए थे। तभी रात्रि तीन बजे अचानक घर के चारों तरफ से आग की लपेट निकलने लगी। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक सभी संपत्ति जलकर राख हो गई।घटना की सुचना अग्नि पीड़ित परिवार के द्वारा आंचल प्रशासन व थाना को दी गई है।वहीं इस संबंध में सीओ भास्कर व आरवो रमेश कुमार ने बताया कि घटना की सुचना मिली है। संबंधित राजस्व कर्मी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *