पीड़ित दुकानदारों ने चार को नामजद बनाते हुए थाने में दी आवेदन।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन( पश्चिमी चंपारण)
स्थानीय थाना क्षेत्र के बरदाहा पंचायत के मडु़आहां चौक पर अवस्थित जितेन्द्र पासवान व अजय पटेल के दवा व स्टेशनरी दुकान में शुक्रवार की मध्य रात्रि आग लगाकर जला देने का मामला प्रकाश में आया है।आग की लपट देख पहुंचे ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग बुझाया गया।तब तक दो दुकान जलकर राख हो गया।इस बावत पीड़ित दोनों दुकानदारों ने मडु़आहां गांव के अकलु यादव, प्रभु यादव, शंभू यादव व रामजीत यादव को नामजद बनाते हुए थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि वे लोग करीब तीस वर्ष से चौक पर दुकान कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं।सभी नामजद कई बार जान मारने व चौक से हटाने के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी दे चुके हैं।जिसको लेकर थाने में पहले भी आवेदन दिया गया है। शुक्रवार की मध्य रात्रि सभी नामजद दुकान में आग लगा दिये।जिसमें दवा दुकान में रखे दो हजार रूपए नगद व डेढ़ लाख रुपए के दवा जलकर राख हो गया।वहीं स्टेशनरी व किराना दुकानदार अजय पटेल ने बताया कि उसके दुकान में बाईस हजार रूपए नगद व ढाई लाख रुपए के समान व फ्रीज आदि था जो आग की घटना में जलकर राख हो गया। दोनों पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि घटना की जांच चल रही है। पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है।