सड़क पर पलटा गन्ना लदे ट्रॉली से बाइक टकराया। एक की मौत दूसरे की स्थिति नाजुक।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

ट्रॉली और बाइक पुलिस अभिरक्षा में।

मृतक चचेरे भाई की शादी से 2 बजे रात में लौट रहा था।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया (पच्छिम चम्पारण ) मंगल वार की भोर सड़क हादसा में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर है और उसका इलाज बेतिया गवर्मेंट अस्पताल में चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार चनपटिया लौरिया मार्ग में स्थित बेलवा लखनपुर पंचायत के दुबौलिया मुशहरटोली चौक के समीप सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटे गन्ना लदे ट्रॉली में बाइक पर सवार दो व्यक्ति टकरा गए। जहां बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तो दूसरे सवार व्यक्ति को लौरिया अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति काफी गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे बेतिया गवर्मेंट अस्पताल रेफर कर दिया। वह भी जीवन और मौत से जूझ रहा है। मृतक की पहचान गोपालपुर थानाक्षेत्र के झखरा गांव के काशी शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा (26) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे घायल व्यक्ति की पहचान उसी गांव के मंकेश्वर शर्मा (40) के रूप में हुई है। दोनों अपने चचेरे भाई की शादी से वापस घर लौट रहे थे। घटना मंगलवार के अहले सुबह करीब ढाई बजे की बताई जा रही है।

क्या है मामला

विदित हो कि राजेश शर्मा अपने भाई मंकेशवर के साथ एक नई बाइक जिसका नंबर अंकित नहीं से अपने चचेरे भाई के बारात में लौरिया के सिसवनिया पंचायत के विशुनपुरवा गांव के स्व सुनील शर्मा के घर आया हुआ था। इधर शादी समारोह में शामिल होने के बाद करीब ढाई बजे वापस बाइक से मंकेशवर के साथ वापस घर लौट रहा था। वही मुशहरटोली के पास बीच सड़क पर गन्ना लदा ट्रॉली करीब एक बजे रात में पलट गया था, जहां राजेश अपनी बाइक से ट्रॉली में लड़ गया , जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
इधर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार का घर नजदीक होने के कारण घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सिसवनिया पंचायत के मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा भी अस्पताल पहुंचकर घायल को बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेजने में मदद की।
इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेजा गया है और ट्रॉली के साथ बाइक को थाना परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *