बिजली बिल सुधार में धांधली को लेकर बिजली उपभोक्ताओं का भड़का आक्रोश।

बिजली बिल सुधार में धांधली को लेकर बिजली उपभोक्ताओं का भड़का आक्रोश।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

अवैध उगाही को लेकर उपभोक्ताओं ने कनीये विद्युत अभियंता पर लगाया आरोप।

उपभोक्ताओं एक स्वर में कहा कि बिजली बिल में सुधार नहीं हुआ तो वोट का होगा बहिष्कार।

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
लोक सभा चुनाव में जहा राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी तैयारी जहा जोरो पर है।वही बिजली विभाग के अधिकारियों के मनमानी व तानाशाही रवैया के खिलाफ काफी आक्रोश लोगो मे बना हुआ है।बिजली के बिल में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी नया कनेक्शन लगाने में उगाही व अधिकारियों के कार्यालय का लगातार चक्कर लगाते –लगाते थक हार जाना मुख्य कारण है।जिसको लेकर ताधावानंद पूर के वार्ड नंबर 8 के महा दलित बस्ती में ग्रामीणों ने बिजूली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए।और कहे बिजूली बिल में व्यापक गड़बड़ी है।

बिजली बिल सुधार के लिए कोई प्लेटफ्रॉम नही है जहा लोग अपनी समस्याओं का समाधान कर सके।मोतिहारी टांड जहा बिजूली सब स्टेशन है वहा कनीय अभियंता जल्दी नही मिलते है।वहा के कर्मी को आवेदन दिया जाता है तो कोई पावती नही मिलता ।लोग आवेदन देकर सुधार की उम्मीद लगाये थक हारकर जो भी बिजूली बिल आता है उसे जमा करते है या बिजूली विभाग उनका कनेक्टन डिस्कनेक्ट कर देता है।

ताधवानंद पूर पंचायत के लगभग सैकड़ों लोगो ने फरवरी माह में बीडीओ और पवार सब स्टेशन पर कंजूमर नंबर के साथ सामूहिक आवेदन दिया था लेकिन उसमे अब तक सुधार नहीं हुआ।अभियंता का कार्यालय लगभक तीस किलोमीटर दूर चनपटिया में है ।वहा जाने में लोगो को काफी परेशानी होती है।लोग दो चार बार दौड़ने के बाद थक हार के बैठ जाते है।बैरिया निवासी संतोष कुमार बिजूली कनेक्शन लगाने के लिए तमाम प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया है लेकिन उनका कनेक्शन अब तक नहीं लगाया जा सका।

बताते है की नया बिजूली कनेक्शन में दो हजार जमा करने पर तुरंत लगा दिया जाता है।तधावा निवासी ठाकुर साह ने कहा की यदि बिजुली विभाग जनता की समस्याओं को समाधान नहीं करती है तो चरणबद्ध होकर आंदोलन आंदोलन किया जाएगा।माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा की बिजूली विभाग के सिथिलता के कारण प्रखंड क्षेत्र की जनता परेशान है।उनकी समस्याओं की समाधान नहीं कर बल्कि भोली भाली जनता को अवैध रुपए की उगाही भी की जाति है और नही देने पर बिजूली की कनेक्शन काट देना व एफआईआर कर देना आम बात हो गई है।

उन्होंने कहा की बीते कुछ महीनों पूर्व बैरिया टांड निवासी बीपिन राव के दरवाजे पर बिजूली विवाद को लेकर तीन पुत्र समेत दो नाबालिक पढ़ने वाले बच्चे पर एफआईआर कर देना ये कहा का न्याय है। वही बिजूली विभाग के अधिकारियों द्वारा ताधावा साइफन से लेकर वशिष्ठ राव के गांव तक लगभग दस पोल का तार व लौकरिया के वार्ड नंबर 17 के चेवर से फुलझरिया तक लगभग 7 पोल एग्रीकल्चर का तार काट दिया गया है जिससे किसानों कार्य प्रभावित हो रही है।क्या यह बिजूली विभाग को सराहनीय पहल है।इस बाबत कार्यपालक अभियंता लालबिहारी हजार ने बताया की लोगो का आवेदन मिला है।

जल्द ही प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर लोगो की समस्याओं का समाधान की जायेगी।
प्रदर्शन करते हुवे ग्रामीण दर्शन राम,कन्हैया राम,कैलाश राम,संतोष राम,सबिता देवी,सरस्वती देवी,हरिहर राम,जवाहर राम,अदालत चौधरी,वशिष्ठ महतो,मुखी राम,योगेंद्र राम,हीरालाल राम,जिलेबी देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *