साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पच्छिम चम्पारण) भारतीय जनता पार्टी के साठी मंडल मे जिला मंत्री पवन वर्मा के आवास पर पुर्व उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी के निधन पर के श्रद्धांजली सभा की गई। इस दौरान उनके तैल्य चित्र पर पुष्प माला समर्पित किया गया । मौके पर उपस्थित जिला मंत्री श्री वर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की 1990 में सुशील कुमार मोदी ने पटना केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे।
1995 और 2000 का भी चुनाव वो इसी सीट से जीतेथे।.
साल 2004 में उन्होंने भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था।.
साल 2005 में संसद सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया और विधान परिषद के लिए निर्वाचित होकर उपमुख्यमंत्री बने।.
साल 2005 से 2013 और फिर 2017 से 2020 के दौरान वो बतौर उपमुख्यमंत्री अपनी भूमिका निभाते रहे. इस दौरान वो पार्टी में भी अलग-अलग दायित्व संभालते रहे।.
दिसंबर, 2020 में उन्हें पार्टी ने राज्यसभा भेजा। श्री वर्मा ने कहा की बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरज़ोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।.
वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफ़ी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित करने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।मौके पर साठी मंडल अध्यक्ष पंकज वर्मा व अन्य भाजपाई मौजूद रहे।