सरकार किसान और चीनी मिल हित के लिये है संकल्पित!

सरकार किसान और चीनी मिल हित के लिये है संकल्पित!

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

बन्द पड़े चीनी मिलों की जगह गुड उद्योग को प्रोत्साहित करेगी सरकार!

मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया(पच्छिम चम्पारण)
बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्णन्दन पासवान ने शुगर इंडस्ट्रीज का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने चीनी मिल मरम्मत कार्य डिस्टलरी प्लांट आदि का गहन निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि बिहार सरकार गन्ना किसानों के हित के लिए हरसंभव कदम उठाने को तैयार है।

किसानों को समय पर उत्तम प्रभेद का बीज उर्वरक तथा समय से उनके गन्ना मूल्य का भुगतान हो इसके लिए सदैव तत्पर रहती है।गन्ना मंत्री ने किसानों और चीनी मिल को एक दूसरे को सहयोग करने की अपील की।बंद पड़े चीनी मिलों को चालू करने के सम्बंध में उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

वही बंद पड़े चीनी मिलों के क्षेत्र में सरकार गुड़ उद्योग की स्थापना के लिए चार श्रेणी में पच्चीस लाख,पचास लाख,पचहत्तर लाख और एक करोड़ रुपये की योजना के तहत कर्ज देगी।जिसमें पचास प्रतिशत सब्सिडी होगा।उन्होंने गन्ना उत्पादन में विशेष बढ़ावा देने का अनुरोध किसानों से किया।इस अवसर पर ईख आयुक्त जेपीएन्ट नारायण, जिला ईख पदाधिकारी रेमंट झा ,चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक डॉ जेपी त्रिपाठी,सीसीएम अखिलेश कुमार,जीएम कमर्सिअल यूएन राय, जीएम इंजीनियर संतोष कुमार समेत विद्या चरण शुक्ल,शिवेंद्र कुमार सिंह,सुनिल कुमार सिंह, भगेलू यादव, अच्छेलाल यादव, शिवशंकर यादव, शैलेंद्र कुमार मनोज उपाध्याय आदि सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *