गांधी के सपने को साकार किया उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठिया भोपत गोढिया के छात्र व शिक्षक

गांधी के सपने को साकार किया उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठिया भोपत गोढिया के छात्र व शिक्षक

Bettiah East Champaran Motihari

प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठिया भोपत गोढिया के शिक्षक व छात्र छात्रओं द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई कर महात्मा गांधी के सपने को साकार किया। समाज मे जागरूकता फैलाने के लिए पहले बच्चों को आगे आना होगा।बच्चे समाज निर्माण की कड़ी है।उक्त बातें सफाई कर रहे विद्यालय के बच्चों को बीईओ कल्पना कुमारी ने कही।उन्होंने कही आप विद्यालय के बाद अपने घर तथा अगल बगल की भी सफाई करें।स्वच्छता में ईश्वर का निवास होता है।

सफाई से कोई बीमारी नही होती है।नाखून की सफाई,शौचालय की सफाई,शौचालय का इस्तेमाल करें।खुले में शौच नही करें और पड़ोसी को भी समझावे।बीआरपी नन्द किशोर सिंह ने कहा बच्चे कूड़ेदान का प्रयोग करें।जहां तहां कचरा नही फैलावे कारण कचरे से विषैले गैस निकलती है जो सेहत के लिए हानिकारक है।कार्यक्रम में प्रधान शिक्षक रौशन कुमार ने बच्चो के साफ सुथरा कपड़ा पहने एवं शौचालय का हमेशा इस्तमाल करने के लिए प्रेरित किए , मौके पर मुखिया किरण देवी,सरपंच महेश राय, शिक्षक, प्रमेश कुमार, कुमार नितेश ,महेश्वर प्रसाद यादव, सारिका कुमारी,नीलू भारती, पूजा कुमारी,प्रियंका कुमारी,नंदनी कुमारी के अलावे कई अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *