विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता।
तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर तत्परतापूर्वक करें अपनी ड्यूटी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि संयुक्त रूप से प्रत्येक छठ घाटों का भौतिक रूप से करें निरीक्षण।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया। दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित आज समाहरणालय सभाकक्ष जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ से पूर्व के पर्व-त्यौहारों एवं वर्तमान में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील छठ घाटों एवं रास्तों के संदर्भ में फीडबैक लिया गया।
जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने जिम्मेवारियों का बखूबी निवर्हन करें। विधि-व्यवस्था के सभी पहलूओं पर नजर रखें तथा नियमानुकूल कार्रवाई करें। सोशल मीडिया की निगरानी करें और अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रहे, इस हेतु कारगर तरीके से कार्रवाई करें। प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाकर रखें। छोटी-छोटी बातों को भी अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्क्षण निरोधात्मक कार्रवाई करें और वरीय अधिकारियों को सूचित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व शुद्धता का पर्व है। छठ महापर्व पर साफ-सफाई विश्वविख्यात है। उन्होंने निर्देश दिया कि छठ घाटों की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाय। आयोजकों से समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखी जाय ताकि छठ व्रतियों तथा उनके परिवारजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि छठ घाटों पर पर्याप्त रौशनी, खतरनाक घाटों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था, एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम, ट्रैफिक प्लान, वाहन पार्किंग, खतरनाक घाटों पर नाव, नाविक, गोताखोर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर तत्परतापूर्वक अपनी ड्यूटी करेंगे। इसमें लापरवाही एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि छठव्रतियों को घाट तक जाने में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि संयुक्त रूप से प्रत्येक छठ घाटों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर लें तथा आवश्यकतानुसार कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दीपावली के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाएं पूरी तरह अलर्ट रहेंगे। बर्न ईलाज के लिए समुचित व्यवस्था अस्पतालों में होनी चाहिए ताकि विषम परिस्थिति में पीड़ित को समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करायी जा सके।
पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री शौर्य समुन एवं पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष सुसंगत धाराओं के तहत असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करें। चौकीदारों परेड के उपरांत गुंडा परेड करा लें। जुआ खेलने वाले, लॉटरी के धंधेबाजों के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई करें। नियमित रूप से पेट्रोलिंग करें। संवेदनशील स्थलों पर रात्रि में भी गश्ती करें। संवेदनशील छठ घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था, खतरनाक घाटों की जानकारी लोगों को देना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, श्री रामानुज प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार सहित स्थानीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष उपस्थित थे। साथ ही पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री गौरव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, बगहा, रामनगर सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।