लौंरिया प्रखंड क्षेत्र के मठिया पंचायत के पंचायत भवन में छात्र एवं छात्राओं के बीच खेल समाग्री कीट का किया गया वितरण।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान का ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण)
मठिया पंचायत के पंचायत भवन में छात्र-छात्राओं के बीच खेल सामग्रियों का किया गया वितरण। मौके पर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार मुखिया प्रतिनिधि अविनाश शेखर द्वारा संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं के बीच आठ कीट वितरित किए गए।
वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया की जीवन में खेल अति अति आवश्यक है।
बच्चों को अब खेलने मेंअसुविधा नहीं होगी।मानस युनिदास प्रायोजित बीडीएस एस एस द्वारा संचालित परियोजना बाल सुरक्षा परियोजना के तहत मठिया पंचायत में कुल ग्यारह गांव में संचालित है।इन्हीं गांव के बच्चों एवं बच्चीयो के बीच स्पोर्ट्स कीट वितरित किए गए। कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक अमित डेनिस अतीनद् नारायण पांडे शांती भवन के सिस्टर सिसिलवा एवं सिस्टर जसिंदा उपस्थित रहे।