रिपोर्ट= विक्की कुमार सिंह’ सीतामढ़ी: तेज वर्षा होने के बाबजूद भी ब्रह्मर्षि सेना सीतामढ़ी के सदस्यों ने अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में भूखे जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से सरकारी बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन,रैन बसेरा, पार्क, गौशाला, चकमहिला, मधुबन,डुमरा, शांति नगर, बाईपास रोड जानकी स्थान, गली मोहल्ले, चौक चौराहे सहित उन सभी स्थानों तक भीगते ठिठुरते बिना कोई परवाह किए सभी लोगों को भोजन पहुंचाया, संगठन के संयोजक डॉ राजीव कुमार काजू ने बताया कि लॉक डाउन बढ़ने के बाद भी सामाजिक सहयोग से (भूखे को भोजन) मुहिम जारी रहेगी तथा संगठन के माध्यम से हर जरूरतमंदों तक जांबाज साथियों के द्वारा भोजन पहुंचाया जाएगा।
वहीं संगठन के सचिव राहुल शांडिल्य ने समाज के द्वारा लगातार मिल रहे सहयोग की सराहना करते हुए सक्षम लोगों को इस मुहिम में आगे आने की अपील की, सोशल मीडिया प्रभारी आशुतोष कुमार वत्स तथा अनुराग कुमार ने बताया की सोशल मीडिया पर डाले गए तस्वीर से काफी लोग तथा अन्य संगठन प्रेरित होकर असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं ,जो काबिले तारीफ है।
संगठन के कोषाध्यक्ष महेश कुमार ने एक आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी कि ब्रह्मर्षि सेना सीतामढ़ी के द्वारा रोजाना औसतन 300 लोगो को भोजन कराया जा रहा है, जिसके लिए समाज के सक्षम लोग जैसे लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह कचोर मुखिया मुन्ना मिश्रा, टीवीएस शोरूम के संचालक अभिषेक शांडिल्य, गर्गट्टा निवासी पप्पू सिंह , समाजसेवी प्रमोद प्रसून, बुलेट चौधरी, अमित सिंह, अभिनव कुमार, राजीव सिंह, मझौलिया निवासी सूर्य प्रकाश गौतम सिंह,
पुनौरा निवासी हरिओम सिंह, मनोज सिंह दिवाकर नारायण सिंह, समाजसेवी राकेश कुमार टुन्ना, रजनीश शाही, पंकज कुमार, राकेश कुमार शर्मा, चंद्र भूषण शर्मा, राजीव कुमार राजू, सचिन कुमार, आशुतोष कुमार, महात्मा अवनीश, अंकित सिंह चूमन, कन्हैया सिंह, दीपक कुमार, लगमा निवासी राम मनोहर शर्मा, विवेक तिवारी,चंदन सिंह, रंजन कुमार, सनी कुमार,आग्नेय कुमार जैसे लोगों का आर्थिक तथा सारिरिक सहयोग मिल रहा है ।। इस महान कार्य में सहयोग कर रहे सभी महानुभावों का अध्यक्ष श्री सिंह ने आभार जताया ।।