दोस्त का हत्यारा 12 साल बाद सहोदया थाना क्षेत्र के कमता फार्म से हुआ गिरफ्तार ।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
मुंबई के ठाणे जिला में 12 साल पहले दोस्त की हत्या कर फरार चल रहेआरोपित की तलाश में वहां की पुलिस नरकड़ियागंज पहुंची। शिकारपुर पुलिस के सहयोग से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारआरोपी की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के कामता फॉर्म गांव निवासी, महानंदा कुमार के रूप में की गई है।आरोपी नरकटियागंज में छुप कर रहा था।शिकारपुर थानाअध्यक्ष,ज्वाला कुमार सिंह संवाददाता को बताया कि गिरफ्तारआरोपी को महाराष्ट्र के थाना जिला के नवघर थाने के एएसआई पुष्पेंद्र थापा और संजय शिंदे को सौंप दिया गया।उन्होंने बताया कि आरोपी महानंदा कुमार उर्फ मुन्ना मुंबई के ठाणे जिला में नवघर थाना के एक कांड संख्या 165/12 का प्राथमिकीअभियुक्त है।सूचना के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस,नरकटियागंज पुलिस के सहयोग से संयुक्त छापेमारी में आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया।थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि गिरफ्तारआरोपित अपने दोस्त की हत्या कर 12 साल से फरार चल रहा था,उसको कोर्ट में पेश करने के बाद महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई।