नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के सोमगढ पंचायत के के मुखिया पर एस सी एस टी के तहत साठी थाना में हुआ प्राथमिकी दर्ज।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।।
साठी(पच्छिम चम्पारण) नरकटियागंज प्रखंड के सोमगढ़ पंचायत के मुखिया धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धीरू सिंह पर दबंगई के तहत मारपीट करने एवं जाति सूचक गाली देने के मामले में एससी एसटी एक्ट के तहत थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है अपने दर्ज कराए गए प्राथमिक की में सोमगढ़ पंचायत के सोमगढ़ गांव निवासी मेघा पासवान ने बताया है कि 30 वर्षों से मैं अपने ही गांव के मधुसूदन त्रिपाठी के जमीन का देख-देख करता हूं 17 जुलाई 2025 को दिन के लगभग एक बजे मधुसूदन त्रिपाठी के खेत में लगा आम के पेड़ का सिंचाई कर रहा था इसी बीच पंचायत के मुखिया धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धीरू सिंह अपने पांच सहयोगियों के साथ आए और गाली देते हुए बोले कि साला दुसाद का मन बढ़ गया है इस दुसाद साले को पड़कर रस्सी से बांध दो जब मैं गाली देने से मना किया तो सभी लोग मुझे लपड थप्पड़ से मारते हुए नाजायज हिरासत में बैठा लिए और मधुसूदन त्रिपाठी के खेत में लगा 51 आम के पेड़ को टंगूली से काट दिए जिससे लगभग एक लाख का नुकसान हो गया इस बीच हला सुनकर मधुसूदन त्रिपाठी घटनास्थल पर आ गए जिनको यह सभी लोग मारना चाहे लेकिन ग्रामीणों के बीच बचाव के बिच मधुसूदन त्रिपाठी भाग निकले और उनकी जान बची इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है।