मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आर्थिक सहायता के प्रथम क़िस्त के रूप में 10 हज़ार रुपए का अंतरण कार्यक्रम विडियो कोंफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आर्थिक सहायता के प्रथम क़िस्त के रूप में 10 हज़ार रुपए का अंतरण कार्यक्रम विडियो कोंफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

Bihar Delhi East Champaran Ghorasahan Latest National News

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आर्थिक सहायता के प्रथम क़िस्त के रूप में 10 हज़ार रुपए का अंतरण कार्यक्रम विडियो कोंफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

प्रधान संपादक: ललन कुमार सिन्हा

पूर्वी चंपारण/ मोतीहारी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोतीहारी के बापू सभागार में बटन दबा कर डी०बी०टी० के माध्यम से राशि ट्रांसफर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री,बिहार श्री नितीश कुमार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बिहार के कुल 75 लाख महिलाओं 7500 करोड़ रुपए की राशि को डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को अंतरण किया गया है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बिहार के सभी जिलों में इसके किया गया।

पूर्वी चंपारण जिला में मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया जिसमें जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल,माननीय विधायक ढाका श्री पवन कुमार जायसवाल,नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव,उप विकास आयुक्त डा० प्रदीप कुमार, अन्य विभागों के पदाधिकारियो के साथ-साथ लगभग 2500 की संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थिति रही।
पूर्वी चंपारण जिले के प्रत्येक प्रखंड में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें जिले के सभी 27 प्रखंड मुख्यालयों में , सभी जीविका के संकुल स्तरीय संघों, ग्राम संगठनों सहित सभी आंगनवाडी केन्द्रों एवं अन्य माध्यमों से लगभग 8 लाख 5 हज़ार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की महिलाओं ने इस लाइव प्रसारण को देखा और सुना। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जीविका से जुडी कई दीदियों के अनुभव को सुना और उनकी सराहना की साथ ही बिहार में महिलाओं के लिए चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ और महत्वो की चर्चा की।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के और भी विकास और रोजगार के लिए भविष्य में भी कार्य करने की चर्चा करते हुए सभी महिलाओं को रोजगार करके आत्म निर्भर होने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने बताया की इस योजना के प्रथम क़िस्त के रूप में पूर्वी चंपारण जिले के लगभग 3 लाख महिलाओं को प्रति महिला 10 हज़ार रुपए की राशी उनके खाते में अंतरित की गयी।
ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार के सभी पात्र परिवारों के एक महिला सदस्य जो किसी न किसी ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों के स्वंय सहायता समूह से जुडी हुईं है, उन्हें दस हज़ार रुपए की राशि प्रथम किस्त के रूप में अंतरित की जा रही है।साथ ही उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आगे चलकर 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता राशि दिए जाने का भी प्रावधान है। इस राशि के अंतरण से जिले में जीविका से जुड़ी हुई महिलाओं के परिवारों सहित अन्य महिलाओं में खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *