कटे बिजली के तार से करंट लगने पर युवक की हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
चनपटिया(पच्छिम चम्पारण)
चनपटिया थाना क्षेत्र के नगर में बड़ा बस स्टैंड चौक स्थित एक मिठाई की दुकान के छज्जे पर युवक चढ़ा हुआ था,जहां कटे बिजली के तार से करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई।मृतक की पहचान,जनक यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव,उम्र 29 वर्ष बताई गई है।मृतक के परिजन एवं पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।थानाअध्यक्ष,प्रभाकर पाठक ने संवाददाता को बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।उन्होंने आगे बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर यूडी केस दर्ज की जाएगी।