ब्यूरो रिपोर्ट= वकीलुर रहमान खान, बेतिया: आफताब रौशन सेवा केन्द्र(ट्रस्ट) के तत्वधान में ऑल इंडिया साइंस एण्ड मैजिक फाउंडेशन के द्वारा संतघाट चौक पे दुकानदार,रिक्शा,ठेलाऔर साथ ही महिलाओ मे भी साबुन मास्क का वितरण किया गया।
संस्था-आफताब रौशन सेवा केन्द्र(ट्रस्ट) के सचिव मो साहेब एस एस खान उर्फ़ आफताब रौशन जी ने बताया की हमारे संस्था के सभी पदाधिकारी गण बहुत ही मेहनत करके गरीब असहाय लोगो के दरवाजे पे जाकर मास्क साबुन खाने की सामग्री भी बाट रहे है अभी तक हमारे संस्था के तरफ से 32 हजार मास्क साबुन सैनेटाइजर बाटा गया है।
सनसरैया,नौतन, बैरिया,कदमवा टोला,मंगलपुर, जगजीवन नगर,ईमली चौक,पिऊनी बाग, बसवरिया,जगदीश पुर,चनपटिया,सरिसवा सिकटा, मैनाटांड़ ईन सभी जगहों पे मास्क साबुन सैनेटाइजर का वितरण किया गया है। डॉ अंजू सिंह जी ने कहा की कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुवे हमलोग जिला प्रशासन को पूरा सहयोग कर रहे है ताकि लोगो को इस बिमारी से बचाया जा सके और साथ ही बाहर से आने वाले लोगो को भी चिन्हित करके उनलोगो को प्रशासन के हवाले करेगे।
वही खेल अध्यक्ष यश पाल जी ने कहा की हमलोग हरदम गरीबो को मदद करते रहेगे और वैसे गरीब जो मजदूरी करके अपना पेट पालते है, अब व लॉक डाऊन के वजह से भूखों तडप रहे है हम सभी उन लोगो के घर तक अनाज पहुचा रहे है।
आगे संस्था के प्रखण्ड अध्यक्ष नन्द लाल कुमार जी ने कहा की हमलोग अपने संस्था के तरफ से हर सम्भव वाजिब गरीबो तक मदद पहुचायेंगे हमलोगो के द्वारा पूरा तैयारी कर लिया गया है।
संस्था के उपाध्यक्ष तनवीर आलम जी ने कहा की हमलोगो के संस्था के तरफ से रमज़ान के पाक महीना को देखते हुवे रोजेदारों के लिये उनके घर तक इफ्तार का सामग्री उनके घर तक पहुचाया जा रहा है इस मौके पर मो साहेब एस एस खान उर्फ़ आफताब रौशन जी सन्नी कुमार,डॉ अंजू सिंह जी,नन्द लाल कुमार जी,तनवीर आलम जी,डॉ प्रवीण तिवारी जी,गोपाल भारती जी,यश पाल जी और भी संस्था के पदाधिकारी गण लोग मौजूद रहे।