संपूर्ण जिले में शिवालयों का रंग रोदन कार्य संपन्न , महाशिवरात्रि शुक्रवार को!

संपूर्ण जिले में शिवालयों का रंग रोदन कार्य संपन्न , महाशिवरात्रि शुक्रवार को!

Bettiah Bihar West Champaran

जिले के मुस्लिम बहुल लौरिया प्रखंड के देवराज क्षेत्र में भव्य प्रत्येक वर्ष होता है मेले काआयोजन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया/ लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) सनातन धर्म में कालांतर से मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण व्रत एवं भगवान शिव शंकर को रिझाने वाले महान पर्व शिवरात्रि को लेकर जिले के थाना परिसर सहित देवराज एवम अन्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति स्थापित शिवालयों का साफ सफाई और रंग रोदन का काम आज समाचार प्रेषण तक पूरा कर लिया गया वही दुल्हन की तरह सजे शिवालयों के बीच महाशिवरात्रि का पर्व आज मनाया जायेगा ।

परंपरा के अनुसार शिव भक्त आज फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि के पावन अवसर पर अहले सुबह से ही भक्त नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान आदि करके नए नए वस्त्र धारण कर रंग बिरंगे परिधान में अपने अपने हाथों में लोटिया का जल भांग, धतूरा, बिल्वपत्र सहित अक्षत पुष्प से भरे भगवान शिव को जलार्पण हेतु शिवालयों के बाहर कतार बद्ध होंगे तो कई शिवालयों में भजन कीर्तन, गाना बजाना सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा ।

जिसको लेकर विगत कई दिनो से भक्त शिवालयों का रंग रोदन करते हुए सजावट करने में व्यस्त रहे तो प्रखंड परिसर स्थित बाबा त्रिलोकी नाथ मंदिर परिसर से शिव भक्त युवाओं की टोली नव युवक संघ बेलवा के द्वारा भव्य शिव बारात एवम शोभा यात्रा निकाली जाएगी । जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। इधर एनएच 727 स्थित बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर परिसर में बनकटवा पराउ टोला के ग्रामीणों के द्वारा भी शिवालय पर जलाभिषेक एवम मेले का आयोजन की कवायद तेज है तो सम्पूर्ण क्षेत्र भगवान शंकर को रिझाने हेतु जलाभिषेक को आतुर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *