अंतर जिला गिरोह के विरोध चलाए गए दो दिनों का अभियान कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अंतर जिला गिरोह के विरोध चलाए गए दो दिनों का अभियान कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Bihar Crime West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट पश्चिम चंपारण बेतिया: पश्चिम चंपारण जिला के अंतर जिला गिरोह के कुख्यात अपराधियों के विरोध 2 दिनों का अभियान चलाया गया। जिसमें कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर विभिन्न जगहों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।

छापेमारी के क्रम में मझौलिया, गौनाहा एवं नौतन थाना क्षेत्र से अपराध कर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र, गोली(कारतूस) विभिन्न थानों से लूटी हुई मोटरसाइकिल, मोबाइल, चूड़ा मास्टर चाबी का गुच्छा, लोहे का रड आदि की बरामदगी की गई है। जप्त सामग्रियों में लूटी गई 4 मोटरसाइकिल, चार लूटी गई 4 मोबाइल, 1 आर्म्स, 315 बोर का कारतूस से लोडेड देसी कट्टा, दो फायर किया गया कारतूस का खोखा, दो टाइगर चाकू, दो लोहे का रॉड व मास्टर चाबी का गुच्छा जप्त किया गया है।

पकड़े गए अपराधियों में मझौलिया के सेमरा घाट निवासी सैफ अली पिता शम्स तबरेज, मुफस्सिल थाना के लालू नगर निवासी मिथुन कुमार पिता शिव महतो, मझौलिया के धनकुटवा वार्ड 11 के निवासी दीपू कुमार पिता मदन महतो को गिरफ्तार किया गया। वही अन्य अपराधकर्मी भागने में सफल रहे हैं। वही नौतन थाना अंतर्गत जप्त सामग्रियों में 1 देशी कट्टा, 3 कारतूस, 5 बम सहित 3 अपराधकर्मी की गिरफ्तारी की गई हैं। साथ ही गौनाहा थाना अंतर्गत 1 देशी कट्टा, 4 कारतूस जप्त किया गया हैं।

पकड़े गए अपराधकर्मियों में से कुछ का अपराधी इतिहास खंगालने पर ज्ञात हुआ कि मझौलिया, गोपालपुर, नौरंगिया(बगहा पुलिस जिला), लौकरिया (बगहा पुलिस जिला) व  लौरिया थाना में इन गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं। उक्त बात की पुष्टि बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने किया।

छापेमारी दल में मझौलिया थानाध्यक्ष पु0 अ0 नि0 कृष्ण मुरारी गुप्ता, गौनाहा थानाध्यक्ष पु0 अ0 नि0 प्रभात समीर, गोपालपुर थानाध्यक्ष पु0 अ0 नि0 सज्जाद गद्दी, नौतन थानाध्यक्ष पु0 अ0 नि0 अनुज कुमार पाण्डेय, बानुछापर ओपी अध्यक्ष पु0 अ0 नि0 विकास कुमार तिवारी, मनुआपुल ओपी अध्यक्ष पु0 अ0 नि0 निर्भय कुमार, मझौलिया थाना पु0 अ0 नि0 अभय कुमार, पु0 अ0 नि0 अब्दुल हाफिज, स0 अ0 नि0 विपिन कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *