प्रदेश से वापस लौटे कामगारों श्रमिकों को स्वरोजगार देने हेतु तत्परता दिखायें बैंकर्स: जिलाधिकारी।

प्रदेश से वापस लौटे कामगारों श्रमिकों को स्वरोजगार देने हेतु तत्परता दिखायें बैंकर्स: जिलाधिकारी।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में बैंकर्स तथा उद्यमी मित्र मंडली के “सिंगल प्वाइंट आॅफ काॅन्टेक्ट“ के साथ केस-टू-केस चर्चा की गयी। चर्चा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कामगारों तथा निवेशकों के द्वारा विभिन्न बैंकों में ऋण के लिए समर्पित आवेदनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में बैंकों के प्रतिनिधियों को विभागीय प्रावधानों के अनुरूप ऋण स्वीकृति देने में तीव्रता लाने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली ऋण स्वीकृति की समीक्षा की गयी। जिसमें एसबीआई के 12, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया के 05, ग्रामीण बैंक के 04, बैंक आॅफ इंडिया के 01, आईडीबीआई के 02, केनरा बैंक के 10 तथा इंडियन बैंक के 02 ऋण मामलों की समीक्षा शामिल है। इसमें बहुत सारे ऐसे उद्यमी हैं जो जिला प्रशासन की पहल पर सूरत, चंडीगढ़ आदि से बेतिया आ रहे हैं जिससे रोजगार भी बढ़ेगा।
जिलाधिकारी ने विभिन्न बैंक प्रबंधकों से कहा कि लाॅकडाउन के दौरान एक लाख से ज्यादा कामगार श्रमिक इस जिले में लौटे हैं। इन सभी श्रमिकों कामगारों की प्राॅपर स्किल मैपिंग करायी गयी है तथा उन्हें इसी जिले में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। इनलोगों को स्वरोजगार मुहैया कराने हेतु बैंकों का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है। सभी बैंकर्स तत्परतापूर्वक ऋण स्वीकृति में अपना-अपना सराहनीय योगदान दें ताकि वापस लौटे श्रमिकों कामगारों का जीविकोपार्जन हो सके।
समीक्षा के क्रम में दुपट्टा बनाने वाले बेतिया निवासी फिरोज कैश ने इसी जिले में बड़े पैमाने पर दुपट्टा का प्रोडक्शन चालू करने हेतु आर्थिक सहायता की मांग रखी। फिरोज कैश ने बताया कि अभी वह छोटे पैमाने पर बाहर से राॅ मेटेरियल मंगाकर दुपट्टा का निर्माण कर रहे हैं। इस कार्य में वापस लौटे 5 श्रमिकों को उन्होंने रोजगार भी दे रखा है। जिसे जिलाधिकारी द्वारा सराहा गया तथा बैठक में ही उन्हें बैंक से 20 लाख रूपये का ऋण स्वीकृति हेतु इंडियन बैंक को निदेशित किया गया।
इस बैठक में सहायक समाहर्ता, श्री कुमार अनुराग, उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, श्री सुजीत वर्णवाल, श्री राजीव कुमार, श्रीमती रश्मि कुमारी, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, सुश्री मयंक सिंह, सुश्री सुभाषिणी प्रसाद, एलडीएम, श्री अखिलेश्वर द्विवेदी, प्रबंधक, डीआरसीसी, डीपीएम, जीविका, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *