जिलाधिकारी द्वारा एनडीआरएफ टीम के सफल रेस्क्यू आॅपरेशन की सराहना की गयी।
एनडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जान-माल की सुरक्षा में है तत्पर: कमांडेंट।
ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: 22 जुलाई की रात्रि चनपटिया प्रखंड अंतर्गत सिकरहना पुल के समीप ईंट-भट्ठा केन्द्र पर 04 लोगों द्वारा जोर-जोर से चिल्लाकर बचाने की गुहार लगायी जा रही थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन को दी गयी। जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को त्वरित गति से रेस्क्यू आॅपरेशन कर हर हाल में बाढ़ के पानी से चारों तरफ से फंसे व्यक्तियों की जान बचाने का निदेश दिया गया।
09 वीं बटालियन, एनडीआरएफ टीम कमांडेंट के निर्देश पर इंस्पेक्टर श्री सुधीर कुमार के नेतृत्व में 01 एएसआई एवं 10 जवानों के साथ बोट पर सवार होकर दिनांक-22.07.2020 की रात्रि में 9.00 बजे से रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया तथा ईंट-भट्ठा केन्द्र पर फंसे 04 लोगों को भारी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। यह रेस्क्यू आॅपरेशन 11.00 बजे रात्रि में समाप्त हुआ।
09 वीं बटालियन, एनडीआरएफ के कमांडेंट, श्री विजय सिन्हा ने बताया कि सिकरहना नदी के पास अवस्थित ईंट-भट्ठा केन्द्र पर 04 मरीज फंसे हुए थे। सिकरहना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण ईंट-भट्ठा केन्द्र बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर गया था। यहां से बाहर सुरक्षित स्थान पर निकलने का कोई भी रास्ता नहीं था। इसकी जानकारी जैसे ही मिली, तुरंत टीम को रेस्क्यू करने हेतु स्पाॅट पर भेजा गया तथा सभी 04 व्यक्तियों अरेराज के श्री हरेन्द्र साह (उम्र-65), बारी टोला, लक्ष्मीपुर के श्री उमेश बारी (उम्र-60), तथा लौरिया प्रखंड के दो व्यक्ति श्री जमीर मियां (उम्र-64) एवं श्री रामबालक चैधरी (उम्र-63) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ बाढ़ आपदा में जान-माल की सुरक्षा हेतु पूरी तरह से तत्पर है।
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा रात्रि में सफलतापूर्वक रेस्क्यू आॅपरेशन कर 04 लोगों की जान बचाये जाने पर एनडीआरएफ की टीम की सराहना की गयी है तथा उनकी हौसला आफजाई की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में आश्रय स्थल, राहत केन्द्र, कम्यूनिटी किचेन, पाॅलीथिन शिट्स का वितरण, शुद्ध पेयजल, सूखा राशन वितरण सहित चिकित्सीय व्यवस्था युद्धस्तर पर की जा रही है। जिला प्रशासन सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की पूरी टीम अलर्ट मोड में रहकर कार्य रही है।