ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: लौरिया प्रखंड क्षेत्रके बगही बसवरिया पंचायत के कँधवलिया गांव में बाढ़ का पानी घर में घुसा गया जिसे आवागमन में लोगों को काफी परेशानीओ का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में मुखिया जरीना बेगम एवं पुव जिला पार्षद शमशाद अली ने बताया की रविवार से लगातार बरसात हो रही है नदी भी लबालब भरी है । कंधवलिया गांव में पहले जल निकासी का साधन सड़क के किनारे से था जिसे कालांतर में नाला अवरुद्ध एवं बिल्कुल संकीर्ण हो गया है जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
वहीं मुखिया जरीना बेगम ने इस संबंध में अंचल प्रशासन को पत्र लिखकर नाला के जल निकासी की मार्ग को साफ कराने तथा जबरन नाला पर बने अतिक्रमण को साफ कराने की मांग की है
वहीं मुखिया ने बताया की कंधवलिया गांव में जलजमाव की समस्या रविवार की देर शाम से ही है परंतु अबतक कोई सकारात्मक प्रयास प्रशासन दा्रा नहीं किया गया है जिससे लोगों को परेशानी झेल नी पर रही है मुखिया ने इस पर अविलंब अतिक्रमण हटाने की मांग की है ताकी लोगों को सहूलियत मिल सके।
