बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी बेतिया हजारी स्थित सब्जी मंडी मंदिर के पास इकट्ठा होकर हथियार के साथ एक बड़ी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उक्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया विवेक दीप के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस बल के साथ सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना स्थल पर पहुंच घेराबंदी कर 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से एक देशी लोडेड पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक पिस्टल का खाली मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया तथा इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 302/ 24 दिनांक 01.06. 2024 धारा 399/ 402/ 414 भा.द.वि. एवं 25(1- बी) ए/ 26/35 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। वहीं अपराधकर्मियों की पहचान हिमांशु कुमार पिता हीरानंद झा, साकिन बानु छापर थाना बानूछापर ओपी, आनंद कुमार पिता मनोज यादव साकिन गोड़वा टोला थाना मुफ्फसिल, मोहम्मद साहेब जान उर्फ सीटू पिता मोहम्मद आलमगीर, साकिन नाजनी चौक थाना नगर बेतिया, कन्हैया कुमार पिता रामगिर पटेल साकिन बसवरिया थाना नगर, मोहम्मद मोजाहिद आलम पिता स्वर्गीय हसन इमाम साकिन इंदिरा चौक, कोली मुखिया उर्फ भोली पिता सकल मुखिया साकिन बानुछापर बताया गया। वही छापेमारी दल में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया विवेक दीप, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल ज्वाला सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा, दुर्गेश कुमार, परि. पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार मौर्य, अन्नू कुमारी एवं थाना रिजर्व गार्ड रहें।