RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मायावती की बसपा के साथ किया गठबंधन।

RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मायावती की बसपा के साथ किया गठबंधन।

Bihar Delhi Patna Politics

नई दिल्ली: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर है कि रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने वे महागठबंधन से अलग हो गए हैं और नया गठबंधन तैयार किया है। बसपा के साथ गठबंधन का किया एलान किया है । इसमें जनवादी पार्टी सोशलिस्ट पार्टी भी शामिल हुआ है।

इस मौके पर कुशवाहा ने सीएम नीतीश को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 15 साल में बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है इस लिए बिहार को नीतीश कुमार मुक्त करना जरूरी है. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार 15 साल सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे. कुशवाहा ने यह भी कहा कि आज के विपक्ष से नीतीश को हटाना संभव नहीं ऐसे में नया गठबंधन जरूरी था.
उपेन्द्र कुशवाहा ने बसपा के साथ सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया. उन्होंने चिराग को भी न्योता दिया और कहा कि इस गठबंधन में जो आना चाहें सबका स्वागत है. रालोसपा में मची भगदड़ पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमने अपनी नाव मंझधार से निकाल ली है, लेकिन जो कमजोर दिल वाले हैं वो उतरकर भाग रहे हैं.

कुशवाहा ने लालू-राबड़ी शासनकाल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि लालू राज में लोग दोनों हाथों से पैसे बटोरते थे. पैसे के बिना कोई कम नहीं होता था. नीतीश कुमार भी पुराने 15 साल की तरह काम कर रही और बिहार में दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि लालू के समय में शिक्षा व्यवस्था कैसी  थी इससे समझ सकते हैं कि वे अपने दोनों बेटों को मैट्रिक भी पास नहीं करवा पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *