रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा सी एस का प्रधान लिपिक।

रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा सी एस का प्रधान लिपिक।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट ,पश्चिमी चंपारण ,बेतिया बिहार।

पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक  कुमार शंभूशरण सिंह 49500 रुपये नगद लेते हुए निगरानी के हत्थे चढ़े। इस बावत बताया गया है कि लोक विकास केंद्र बेतिया के समीर सान्याल ने बताया कि जिला अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आपूर्ति परिचारी मद के आवंटन मद भुगतान में माँगी गयी, निर्धारित राशि लेते हुए निगरानी डीएसपी एस के मौआर ने टीम के साथ सिविल सर्जन कार्यालय भवन से गिरफ्तार किया। जानकारों का कहना है।

कि समीर सान्याल के एमजेके अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र में परिचारी आपूर्ति आदेश विगत माह रदद् कर दिया गया था जिसके करण में गिरफ्तार लिपिक की भूमिका रही है। विगत दिनों टीकाकरण एमजेके अस्पताल परिसर में रुपया लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था इस विभाग की यह पहली कोई घटना नहीं है यहां तो ऐसी घटनाएं आम बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *