लौरिया पुलिस को मिली सफलता दो अपराधी हथियार के साथ धराये।

लौरिया पुलिस को मिली सफलता दो अपराधी हथियार के साथ धराये।

Bihar Crime West Champaran

दो मोटरसाइकिल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे।

बिना नंबर के बाईक एवं तीन मास्टर चाबी हुआ बरामद, तीसरा बाईक सवार मौके से फरार।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: शनिवार के सुबह समकालीन अभियान के तहत लौरिया पुलिस दा्रा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। तभी लौरिया बंगाली चौक पर बिना नंबर के सुपर स्पलेनडर बाईक पर तीन सवार कहीं जा रहे थे पुलिस ने संदेह में जांच करने हेतु हाथ दिया तबतक एक बाईक सवार मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने गहन जांच कर दोनों की तलाशी ली तब मौके से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस दो मोबाइल और तीन मास्टर चाबी एवं बिना नंबर की बाईक बरामद किया। पुछताछ में दोनों ने पुलिस को अन्य जानकारी दी।
पकड़े गए आरोपी की पहचान मैनाटांड निवासी मेवालाल पटेल के पुत्र अविनाश तथा दुसरा चिउटाहा थाना निवासी झापस यादव का पुत्र भोला यादव के रूप में हुई।
इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक ने बताया कि दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है और तीसरे की पहचान कर छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *