
बेतिया नगर के पावर हाउस चौक गुलाब बाग के समीप आज लगभग 11.15 बजे दिन में एक कपड़ा व्यवसाई को दो बाइक नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी। मौके वरदात पर व्यवसाई गिरकर बेहोश हो गया तथा घायल व्यवसाइ का बैग लेकर अपराधी भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार उक्त बैग में 15 लाख रुपैया बताया जा रहा है, व्यवसाई अपनी नगद राशि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा कराने जा रहा था।
बताते चलें कि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से लगभग 100 गज की दूरी पर घटना का अंजाम दिया गया, वहीं व्यवसाई को अचेत अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने आनन-फानन में मोतिहारी रहमानिया हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। अस्पताल चिकित्सकों ने बताया कि गोली कमर के बाएं भाग में लगी है जो दाहिने हिसे जा कर फस गई है।
घायल व्यवसाई की पहचान बेतिया नगर पुरानी गुदरी निवासी कृष्णा प्रसाद बरनवाल का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।
वही बेतिया नगर पुलिस घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंची मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।