
रिपोर्ट= वकीलुर रहमान खान, पश्चमी चम्पारण: 10 फरवरी 2020 को सभी जिला मुख्यालयों में धरना देने का फैसला के आलोक में बेतिया के राय जोड़ी मैदान के रिक्सा स्टैंड में दिन में 11:00 बजे से 3:00 बजे तक धरना देने के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर पश्चिमी चंपारण को एक आवेदन देने का निर्णय लिया गया।
जिसमें एनआरसी एवं एनआरपी तथा सीए ए के विरुद्ध राज्यव्यापी जिला मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय राज्य स्तरीय सदस्य बैठक में की गई है जिसकी तिथि 10 फरवरी 2020 निर्धारित है पचमी चंपारण के स्वर दलीय बैठक में इंटर की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय धरना बेतिया राज देवड़ी के मैदान में पूर्वी हिस्सा में रिक्सा स्टैंड कैंपस में करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में सब दलीय संघर्ष समिति के ओमप्रकाश क्रांति चांद सी प्रसाद यादव नबी उल हक दीपक राम भीम आर्मी अमजद खान सैयद Monasir समीर असलम उर्फ मुन्ना रविंद्र कुमार रवि नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा इत्यादि मौजूद रहे।