मृतक अनिरुद्ध यादव के परिवार को 20 लाख रुपया मुआवजा व उससे संबंधित दोषियो पर एफआईआर दर्ज हो!

मृतक अनिरुद्ध यादव के परिवार को 20 लाख रुपया मुआवजा व उससे संबंधित दोषियो पर एफआईआर दर्ज हो!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

बलथर कांड में धार्मिक उन्माद पैदा कर थाने पर हमला करने और मृतक  अनिरुद्ध यादव की मौत की घटना की घटना की उच्चस्तरीय जांच हो।

क्षेत्र की जनता से शान्ति बनाये रखने और प्रशासन से निर्दोष जनता की धरपकड़ और मुकदमे फंसाने की प्रक्रिया बंद हो।

बेतिया, 21 मार्च 2022
बलथर कांड में पुलिस कस्टडी में अनिरुद्ध यादव की मौत और बलथर पुलिस थाने की घटना यानी दोनों घटनाओं पर दुख ब्यक्त करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पुलिस कस्टडी में अनिरुद्ध यादव की मौत का अभी तक एफआईआर दर्ज नही हुआ है, पुलिस कस्टडी में अनिरुद्ध यादव की मौत हत्या है, इसलिए दोषियों पर तत्काल  एफआईआर दर्ज करने और मृतक अनिरुद्ध यादव के परिवार को 20 लाख रुपया मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने की जिला प्रशासन और नीतीश सरकार से मांग किया।

सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने आगे कहा कि अनिरुद्ध यादव की मृत्यु के बाद जनता में जो आक्रोश पैदा हुआ था उसी की आड़ में सांप्रदायिक ताकतों द्वारा बलथर कांड को अंजाम दिया गया जैसे प्रथम दृश्या प्रतित हो रहा है, जैसे थाना पर हमला करते वक्त धार्मिक नारा लगाने की भी रिपोर्ट सामने आ रही है, इसी तरह होली के अवसर पर बिहार के कई अन्य क्षेत्रों में भी धार्मिक उन्माद पैदा करने की रिपोर्ट आयीं हैं।

इस लिए पुलिस कस्टडी में अनिरुद्ध यादव की मौत और बलथर थाना कांड की घटना यानि दोनों घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने मांग किया,
आगे माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने क्षेत्र की जनता से शान्ति बनाये रखने में सहयोग करने तथा पुलिस प्रशासन से निर्दोष लोगों की धरपकड़ और मुकदमे में फंसाने की प्रक्रिया को बंद करने की अपील किया! आगे पुलिस प्रशासन से कहा कि दलालों और बिचौलियों के बहकावे में आ कर निर्दोष लोगों को तंग करने पैसा कमाने, जेल भेजने से बचें और पुर्व की गलतियों को नहीं दुहराई जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *