विवाहिता का शव जलाने के क्रम में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जला किया बरामद!

विवाहिता का शव जलाने के क्रम में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जला किया बरामद!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा (पश्चिमी चंपारण) गोपालपुर थानाक्षेत्र के कबिलेसवा गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। मृतिका के पिता पूर्वी चम्पारण के रक्सौल आश्रम रोड़ वार्ड नंबर दस के निवासी उमेश प्रसाद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि इस घटना में कबिलेसवा की मृतका नेहा कुमारी के पति दिगम्बर प्रसाद व सौतन समेत सास राधिका देवी, पति के सहोदर भाई शक्तिनाथ साह व इनकी पत्नी, मनिष साह व इनकी पत्नी, शक्तिनाथ साह के पुत्र चंदन प्रसाद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया है कि अपनी बेटी की शादी 28 जून 2012 को कबिलेसवा के शम्भू साह के पुत्र दिगम्बर प्रसाद से किया था। उसके बाद मुझसे व मेरी बेटी से रूपये व समानों की मांग करने लगे थे। नही देने पर 19 जून 2014 को मेरी बेटी को बेरहमी से पीटाई कर जगह जगह दाग भी दिया गया था। इसे लेकर गोपालपुर थाना में आठ अगस्त 2014 को काण्ड संख्या -65/2014 दर्ज कराया गया था।

जिसमें मृतका का पति जेल भी गया था। बाद में न्यायालय के निर्देश पर मृतका को बुलाकर अपने घर ले गया। इस बीच वह दूसरी शादी कर लिया था। फिर भी मेरी बेटी के तरफ से कोई विरोध नही था। इधर पांच जून को दामाद ने मृतका को रक्सौल भी ले गया था। उस समय केश उठा लेने का दबाव भी दिया था। वहां से आने के बाद मेरी बेटी ने फोन पर कहा था कि यहां कुछ ठीक नही है। उसके दूसरे दिन मै आया तो बेटी के घर में ताला बंद था। सूचना पर पुलिस पहुंचकर तलाश किया तो एक झाड़ी में बेटी का अधजला शव मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *