एसएसबी 47 वी वाहिनी द्वारा 75 वा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर -घर तिरंगा को लेकर निकाली प्रभात फेरी!

एसएसबी 47 वी वाहिनी द्वारा 75 वा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर -घर तिरंगा को लेकर निकाली प्रभात फेरी!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

सिकटा! एसएसबी 47 वी वाहिनी के सिकटा कैम्प द्वारा 75 वां आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा को लेकर एक जनजागरूकता अभियान को लेकर प्रभात फेरी निकली गई।सैकड़ों की संख्या में शामिल स्कूली बच्चे हाथ मे तिरंगा लिए पूरे बाजार का भ्रमण कर लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए विभिन्न स्लोगन के साथ जागरूक करने का काम किया इस प्रभातफेरी के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि भारत के एक सच्चे सिपाही होने के नाते देश के प्रति एक जज्बा होनी चाहिए।

यह हर भारतीय के लिए गौरव की बात होगी, जब सभी घरों में तिरंगा लहरेगा।एसएसबी के निरीक्षक विकाश कुमार ने बताया कि पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न को मनाने के लिए हर घर तिरंगा से जुड़ कर एक इतिहास बनाने जा रहे है।उन्होंने लोगो से अपील किया कि हर घर तिरंगा से जुड़ कर सभी लोग अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराए।

श्री कुमार ने बताया कि लोग तिरंगा के महत्व को जाने।इसका सम्मान करें।खास कर प्रभातफेरी में आये छात्रों को विशेष रूप से बताया और समझाया गया।कहा गया कि वे सब भी अपने स्तर पर गांवों में तिरंगा फहराने को लेकर लोगो को जागरूक करे। मौके पर आरओ राहुल कुमार सांसद प्रतिनिधि आलोक कुमार,राजन चौरसिया, हरिमोहन सर्राफ, बुनीलाल पासवान, मंटू सर्राफ, संतोष सर्राफ शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना, रामजी ठाकुर,समेत सैकड़ो लोग हाथ मे तिरंगा लिए शामिल रहे।उधर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्थानीय उप डाक घर से भी एक प्रभातफेरी निकली गई।जिसका नेतृत्व डाकघर के टीम द्वारा किया गया।मौके पर निरंजन कुमार, विकाश कुमार समेत कई अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *