बेतिया /चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट!
(बेतिया! पश्चिमी चंपारण) आज दिनांक 18,08,2022 को सुबह लगभग 7:13 मिनट के आसपास मुखिया संतोष साह उन्हीं के गांव के कुछ दबंगों ने मुखिया पर जानलेवा हमला किए
जितेंद्र सिंह के द्वारा मुखिया को जाम से मार देने की नियत से तलवार मुखिया जी के गर्दन पर पीछे से वार किया गया उसके बाद मुखिया ऊपर दोबारा वार किया गया बाएं हाथ का बाजू कटा हुआ था सनी कुमार द्वारा मुखिया पर फरसा से वार किया गया।
जिसमें उसके अलावा जितेंद्र सिंह की पत्नी मिर्चा की पाउडर मुखिया के आंख में डालने की कोशिश की जिसमें बाल बाल बचे मुखिया संतोष साह जा अब बचाओ बचाओ की आवाज लगाएं उसी वक्त मुखिया जी की छोटी बहन घर से बाहर आई उनकी बहन ने जब देखी उनके भाई पर जानलेवा हमला किया जा रहा है।
सभी शोर मचाए उसी वक्त जितेंद्र सिंह के द्वारा उनके लोगों के द्वारा मुखिया जी के छोटी बहन को जितेंद्र सिंह के आदमियों को द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया जितेंद्र सिंह के द्वारा दुपट्टा खींचकर और लात मुक्का से वही मारने लगे तब तक गांव के लोगों को भनक मिली की मुखिया जी पर जानलेवा हमला हो
कुछ शरारती तत्वों के लोगों ने सरकारी कागजों को नष्ट कर दिए और अवैध हथियार लहराते हुए गाली देते हुए बोले जहां जाना है जहां जाओ आज नहीं तो कल तुझे जान से मार देंगे यह धमकी जितेंद्र सिंह के द्वारा उनके आदमियों के द्वारा मुखिया संतोष साह दिया गया उसके बाद गांव के लोगों ने मुखिया और उनकी बहन को चनपटिया थाना में ले गए जहां पर चनपटिया थाना अध्यक्ष महोदय के समक्ष अपनी बयान को देकर उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया की मुझे न्याय मिलना चाहिए थाना अध्यक्ष मनीष कुमार के द्वारा ओटीपी निर्गत कर कर हॉस्पिटल में इलाज करने के लिए भेज दिया गया।
इस घटना को सुनकर चनपटिया प्रखंड के 24 पंचायत के मुखिया चनपटिया थाना में उपस्थित रहे और चनपटिया थाना प्रभारी से सब मुखिया द्वारा गुहार लगाया गया कि सर इस तरह की घटना जनप्रतिनिधियों के साथ होगी तो पब्लिक पर क्या होगा थाना अध्यक्ष महोदय के द्वारा सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया आप लोगों को न्याय मिलेगा हमें आप लोग को 24 घंटे के अंदर जांच कर कर सूचित किया जाएगा यह घटना कितनी सच्चाई है या नहीं यह जांच का विषय है।