चनपटिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज चरगाहां के नवयुवक दुर्गा पूजा समिति लक्ष्मीपुर कौवाहां सातों मैया स्थान पर किया जा रहा है!

चनपटिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज चरगाहां के नवयुवक दुर्गा पूजा समिति लक्ष्मीपुर कौवाहां सातों मैया स्थान पर किया जा रहा है!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया, चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट!

बेतिया चनपटिया नवयुवक दुर्गा पूजा समिति लक्ष्मीपुर कौवाहां आज दिनांक-26,09,2022 को दिन सोमवार को लक्ष्मीपुर कौवाहां के सातों माई स्थान से जल यात्रा के लिए 101 कन्याओं ने बागली इस जल यात्रा में वही लक्ष्मीपुर से होते हुए कौवाहां शनिचरी नया बस्ती होते हुऐ

इस जल यात्रा में समस्त ग्रामीणों के सहयोग से नवयुवक दुर्गा पूजा समिति लक्ष्मीपुर सातों माई स्थान पर पूजा नवरात्रि की जा रही है

वही थाना सिरिसिया ओपी एसआई किरण कुमार दल बल के संग उपस्थित रहे उनके द्वारा बताया गया की यह जल यात्रा शांति पूर्वक हो इस यात्रा में किसी भी सोर्स आर ना हो
की हमें ठोस कदम उठाना पड़े

नवयुवक दुर्गा पूजा समिति लक्ष्मीपुर कौवाहां सातों माई स्थान इस पूजा का संचालक श्री नीरज कुमार सिंह व्यवस्थापक अरविंद कुमार पटेल कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *