चनपटिया प्रखंड में किसी भी प्रकार का नहीं दिख रहा. नल जल की सुविधा।

चनपटिया प्रखंड में किसी भी प्रकार का नहीं दिख रहा. नल जल की सुविधा।

Bettiah Bihar West Champaran चनपटिया

सुविधा कि अगर बात करें तो अधिकारी कहते हैं कहां है आवंटन आने के बाद देखा जाएगा

चनपटिया प्रखंड परिसर में नल जल योजना का पूर्ण रख रखाव के अभाव में हो रहा है जलजमाव पदाधिकारी मौन!

चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो की रिपोर्ट!

बेतिया/चनपटिया( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार पांडे के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का ब्लॉक में सुविधा नहीं देखा जा रहा है की लोगों को लगे कि यह ब्लॉक है बात करने पर लग रहा है कि वह ऐसे पत्रकारों से बात करते हैं कि लग रहा है कि उनके घर से आवंटन आ रहा है!
वही बता दे जबकि ड्रीम प्रोजेक्ट जल नल माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का योजना है  लेकिन जब प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड में जल नल का सुविधा नहीं है।

तो पंचायतों में क्या विकास होगा खुद इनके यहां आरो का पानी बाहर से मंगा कर प्रखंड के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी पीते हैं तो मैं  क्या नीतीश कुमार आरो का पानी का व्यवस्था क्यों नहीं हर घर पर कर दिए की आम जनता को भी आरो का पानी पीने का मौका मिलता मैं बता दूं की नल जल को लेकर किसी भी पंचायत में नल जल योजना पूर्ण रूप से ध्वस्त है।

  मगर प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्ण रूप से मौन है  जबकि चनपटिया कार्यालय के प्रांगण में नल जल योजना के दोस्त होने के कारण जलजमाव हो रहा है  किसी को पीने का नहीं मिलता पानी लेकिनलेकिन अभी तक उसका रिपेयरिंग नहीं किया पश्चिमी चंपारण जिले का यह ऐसा प्रखंड विकास पदाधिकारी  मनोरंजन कुमार पांडे किसी भी मुद्दे पर बात कीजिए फेवर ब्लॉक हो जल नल प्रोजेक्ट हो या इंद्रावास हो या पीएम आवास  हो इनके अधिकारी जितने हैं ।

घूस लेने के चक्कर में रहते हैं मैं बता दूं बार-बार अपने चैनल के माध्यम से चनपटिया प्रखंड का आवाज उठाता रहता हूं लेकिन यहां के माननीय विधायक एवं यहां के प्रमुख ऐसे लगता है ब्लॉक नहीं यह पार्क है इसमें लोग इंजॉय करने के लिए आते हैं इस ब्लॉक में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *