होली क्रॉस श्रवण विकलांग बच्चों के कला व योग्यता अतुलनीय: इमानुएल ए शर्मा।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिला के होली क्रॉस श्रवण विकलांग विद्यालय बेतिया में वार्षिक दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जहां इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इमानुएल ए शर्मा अध्यक्ष रोटरी क्लब प्रबंधन संत माइकल अकैडमी के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे बाल्य बधिर बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन विभिन्न गायन एवं नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। जहां उपस्थित दर्शकों ने उस कला को देखते हुए उनकी कला की सराहना एवं तारीफ की। वही वार्षिक दिवस पर पूरे 1 वर्ष का वार्षिक फल विद्यालय प्रबंधक द्वारा व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इमानुएल ए शर्मा ने बताया कि पूर्व समय में इस विद्यालय के बच्चों से काफी कुछ देखने को मिला एवं इन बच्चों की कला काफी ही सराहनीय व अतुलनीय है। विभिन्न समयो में इस विद्यालय में कार्यक्रम कराए जाते रहे हैं जिनमे ये बधिर बच्चे काफी योग्यता व अनुभव के साथ प्रस्तुति करते हैं, उनकी प्रस्तुति अन्य बच्चों के तुलना में काफी ही अच्छी और प्रबल है। इस योग्यता को हम और आप मिलकर निखार सकते हैं लोगों के बीच ला सकते हैं एवं उनकी योग्यता को अपने सहयोग के माध्यम से कई जगहों पर पहुंचा सकते हैं। ताकि इनका भविष्य और बेहतर और उज्जवल हो सके। इस विद्यालय के पूर्व काल के ऐसे बच्चे हैं जो आज के समय में कई सरकारी एवं निजी संस्थानों में अपनी योग्यता का हुनर दिखा रहे हैं साथ ही साथ व्यवसाय आदि प्रतिष्ठानों में काफी कुछ अच्छा कर एक नया मुकाम हासिल कर गए हैं। मौके पर कई रोटरी क्लब के सदस्य एवं विभिन्न संस्थान के प्रबंधक, व विद्यालय के प्रबंध समिति व शिक्षक सहित अभिभावक गण उपस्थित थे।