मझौलिया के एमजी  पब्लिक हाई स्कूल के सभागार में 12 से 15 वर्ष के छात्र छात्राओं को दिया गया करोना का टीका।

मझौलिया के एमजी पब्लिक हाई स्कूल के सभागार में 12 से 15 वर्ष के छात्र छात्राओं को दिया गया करोना का टीका।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट!

मझौलिया -मंगलवार को एमजी पब्लिक हाई स्कूल मझौलिया में 12 वर्ष से 15 वर्ष के छात्र छात्राओं को कोरोना का टीकाकरण किया गया। इस छात्र छात्राओं के टीका देने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग के टिम में डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह एएनएम पूनम कुमारी डाटा ऑपरेटर पिंटू कुमार आदि ने बताया कि 101 छात्र छात्राओं को टीका दिया गया है ।जिसमें 34 छात्रा और 67 छात्र शामिल है

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के उम्र एवं विद्यालय में नामांकित छात्रों केजन्मतिथि देखकर जिन छात्र एवं छात्राओं के 12 वर्ष एवं 15वर्ष उम्रहो गया उस छात्र एवं छात्राओं को टीका दिया गया है। मौके पर एमजी पब्लिक हाई स्कूल के व्यवस्थापक अब्दुल्लाह उर्फ अर्साद सरहदी लछन देव पटेल मौलाना कमरुद्दीन सुरेंद्र प्रसाद हरिनरायण साह राज कुमार अफसाद अंसारीउपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *