पंडित राजकुमार शुक्ला को भारत रत्न की उपाधि से किया जाए सम्मानित।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

चंपारण में हवाई अड्डा का निर्माण जल्द हो।

चंपारण में बंद पड़े उद्योगों को जल्द संचालित किया जाए।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया (पश्चिम चंपारण)
मंगलवार को भंगहा माई स्थान के प्रांगण में पंडित विपिन तिवारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी) की अध्यक्षता में बैठक हुई ।जिसमें गणमान्य जनों की उपस्थिति रही। आम – आवाम के हित की चर्चा हुई। चंपारण व सूबे से लेकर देश के समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। प्रेस के माध्यम से प्रधानमंत्री का ध्यानाकर्षण कराते हुए निम्न मांगों पर ध्यान कृष्ट कराया गया।
बैठक में निम्नलिखित मागो
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के जनक स्वर्गीय पंडित राजकुमार शुक्ला जी को “भारत रत्न” से विभूषित करने।

वैदिक संस्कृति की पढ़ाई अनिवार्य हो और आचार्य की डिग्री को ट्रेंड की मान्यता दी जाए।

कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि में वृद्धि कर 10000 (दस हजार) किया जाए तथा स समय भुगतान हो ताकि पार्थिव शरीर के काम आ सके।सूबे में जमाबंदी पंजी में हुई अनियमितता में संलिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पुनः इसे अद्यतन कराने हेतु कार्यवाही प्रारंभ की जाए। सूबे के मुखिया के तुगलकी फरमान से बिहार में भूचाल को रोकने हेतु जमाबंदी नामधारी के वंशवृक्ष के हिस्सेदारों को जमाबंदी में अधिकार दिया जाए।

चंपारण में रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करने हेतु नई फैक्ट्री लगाई जाए तथा चनपटिया, कुमार बाग ,मोतिहारी व चकिया में बंद पड़े फैक्ट्रीयों को चलाया जाए।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बेतिया का नाम महारानी जानकी कुंवर कॉलेज व अस्पताल रखने

चंपारण में यात्रा की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए इंटरनेशनल हवाई अड्डा, सुपरफास्ट, शताब्दी व राजधानी ट्रेन चलाई जाने

उन्नत कृषि की गारंटी सुनिश्चित करने हेतु नहरों का चौड़ीकरण एवं नदियों से नहरों को जोड़ने की सुदृढ़ व्यवस्था बनाने

अन्य राज्यों के समतुल्य सूबे में गन्ना का मूल्य और भुगतान स समय सुनिश्चित करने आदि शामिल है।

उक्त विशेष अवसर पर जिला अध्यक्ष शंभू पांडे, सुभाष मिश्रा , नारे झा, चरित्र ठाकुर , रत्न राम सहित दर्जनों गणमान्य विद्वतजनों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *