बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
इनरवा ( पश्चिमी चंपारण )
नगरदेही एसएसबी 44 वीं बटालियन ने गश्ती के दौरान बाइक पर लदा एक लाख बीस हजार की गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए असिस्टेंट कमांडेंट देवा साकिया ने बताया की गुरुवार की अहले सुबह गश्ती के दौरान देखा गया की एक व्यक्ति नेपाल से बाइक पर आ रहा था।
संदेह के आधार पर उसे रोका गया लेकिन बाइक चालक भागने लगा। जवानों ने खदेड़ कर इनरवा थाना क्षेत्र के झझरी गांव हनुमान मंदिर के पास पकड़ लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक में छिपाकर रखे 3 किलो गांजा बरामद की गई। त्वरित कार्यवाही करते हुए बाइक और तस्कर को जब्त में ले ली गई। पूछताछ में पता चला कि नेपाल के जयमंगलापुर निवासी शिकन्द्र साह कानू के रूप में पहचान की गई।
जबकि बाइक भारतीय पाया गया। एसी ने बताया की हेड कांस्टेबल श्याम नारायण के नेतृत्व में सफलता हासिल हुई। इधर बता दें कि जब्त की गई 3 किलो गांजा की कीमत एक लाख बीस हजार रुपए आंकी गई है। गांजा, बाइक व तस्कर को इनरवा थाना को सुपुर्द कर दी गई। थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया की तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।