मोटरसाइकिल के वाइजर पर लिखा सनकी 302 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त सहित पांच वारंटीयो को साठी पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Bettiah Bihar West Champaran

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी (पश्चिमी चंपारण) चोरी के मोटरसाइकिल सनकी 302 के साथ एक अभियुक्त एवं पांच वारंटीयो को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक चोरी का मोटरसाइकिल जिसका गाड़ी नंबर BR22AG/ 3727 जो काला रंग का सुपर स्पेलडर मोटरसाइकिल है।

और उसके आगे सनकी 302 लिखा हुआ है जो कि किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए छुपा कर रखा हुआ है सूचना मिलते ही वरिय पदाधिकारी को सूचना देते हुए थाना अध्यक्ष स्वयं दरोगा शशिकांत शर्मा उमेश यादव व पुलिस बल के साथ बसंतपुर गांव में छापेमारी कर सुनील पासवान के घर से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान गाड़ी की कागजात मांगने पर सुनील द्वारा कागज प्रस्तुत नहीं किया गया चोरी की गाड़ी रखने के मामले में प्राथमिक की दर्ज करते हुए शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया वहीं बर्षों से फरार चल रहे कई थाना के वांछित अभियुक्त अफसर आलम साकिन बहुअरवा को गिरफ्तार किया गया जबकि वारंटी पारस राम टेनारी राम योगेंद्र राम स्वामीनाथ राम सभी साकिन साठी गांव थाना साठी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया थाना अध्यक्ष ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद फरार वारंटी और अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है वारंटी बेल करले और अपराधी सरेंडर कर दे नहीं तो किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *