शारीरिक विकास के लिए खेल जरूरी:-प्रियव्रत अमृत महोत्सव के अवसर पर एसएसबी ने कराया वॉलीबॉल मैच का आयोजन

शारीरिक विकास के लिए खेल जरूरी:-प्रियव्रत अमृत महोत्सव के अवसर पर एसएसबी ने कराया वॉलीबॉल मैच का आयोजन

Bettiah Bihar

बेतिया/ सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

एसएसबी के सेनानायक प्रियव्रत शर्मा के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव पर सिकटा जनता उच्च विद्यालय परिसर में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया।मैच में 6 टीमों ने भाग लिया।शुरुआत के मैच जनता उच्च विद्यालय के वर्ग 9वी और 10वी के बीच खेला गया।सेनानायक ने कहा कि शारिरिक विकास के लिए खेल जरूरी है।खेल से भी कैरियर बनाया जा सकता है।वही फाईनल मैच सिकटा मेन और जनता उच्च विद्यालय के 10 वी के बीच खेला गया।और खेल के दौरान सिकटा मेन ने मैच जीत लिया।विजेता टीम को एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार ने मैडल और वॉलीबॉल दिया।वही रनर टीम को नेट दिया गया।इसदौरान श्री कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए।खेल से आपसी प्रेम, भाईचारा तो बढ़ता ही है, शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है।उन्होंने कहा कि आप सभी खिलाड़ियों ने बेहतर खेला है।जीत हार तो लगा ही रहता है।उन्होंने सभी से कहा कि जीवन अनमोल है, इसको व आनेवाली पीढ़ी की रक्षा और सुरक्षा करना है तो एक बृक्ष जरूर लगाएं ताकि पर्यावरण की बिगड़ती व्यवस्था को कुछ हद तक ठीक किया जा सके।इस मैच में सिकटा क्लब, स्टेशन चौक, जनता उच्च विद्यालय के दो टीम, एसएसबी और सिकटा मेन की टीमों ने भाग लिया।मौके पर मंटू सर्राफ, राजू समानी,जनता उच्च विद्यालय के शिक्षक श्याम शर्मा, के साथ एसएसबी के सुभम कुमार, ललित मोहन,सुलेमान समेत कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *