पश्चिम चम्पारण जिले ने राष्ट्रीय फलक पर शानदार परचम लहराया, जिले वासियों के लिए गौरवान्वित होने का क्षण।

पश्चिम चम्पारण जिले ने राष्ट्रीय फलक पर शानदार परचम लहराया, जिले वासियों के लिए गौरवान्वित होने का क्षण।

Bettiah Bihar West Champaran

देश के प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री पुरस्कार से इनोवेशन के क्षेत्र में नवाजा जाएगा पश्चिम चम्पारण जिला।

माननीय प्रधानमंत्री सिविल सर्विस दिवस (21 अप्रैल) पर स्टार्टअप जोन, चनपटिया के अभिनव प्रयोग के लिए जिला पदाधिकारी, कुंदन कुमार को प्रधानमंत्री पुरस्कार से करेंगे सम्मानित।

आपदा को अवसर में बदलने वाले स्टार्टअप जोन, चनपटिया ने लिख दी नयी इबारत, राज्य और समूचे देश का गौरव बढ़ाया।

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया। वर्ष 2020 में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने पर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण घर वापस लौटे कामगारों के लिए, कामगारों के द्वारा जिला प्रशासन की सहायता से जिले में प्रारम्भ किये गए स्टार्टअप जोन चनपटिया के कारण सफलता की कहानी में एक और अध्याय जुड़ेगा। जिला औधौगिक नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत स्टार्टअप जोन, चनपटिया के अभिनव प्रयोग के लिए सिविल सर्विस दिवस 21 अप्रैल 22 के दिन माननीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार द्वारा जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार को इनोवेशन क्षेत्र में प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि लॉक डाउन में अस्सी हजार से ज्यादा कामगारों की पश्चिमी चम्पारण जिले में घर वापसी हुई। ये सभी कामगार अपना घर-बार छोड़कर अन्य राज्यों में किसी न किसी कंपनी के लिए मजदूरी का काम करते थे। लॉकडाउन के कारण आजीविका के साधन छीन जाने पर ये अवसाद और परेशानी में वापस आए। क्वारंटाइन कैम्प में 14 दिनों के आवासन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा इनकी स्किल मैपिंग कराई गई और जिले में उद्यम स्थापित करने हेतु सुझाव लिए गए।

स्किल मैपिंग के दौरान मुख्य रूप से टेक्सटाइल एंड एपरिल, फूटवेयर, बम्बू एंड क्राफ्ट इत्यादि विधा में इनके पारंगत होने की जानकारी प्राप्त हुई। इन क्षेत्रों में इनकी पारंगता जानकार भविष्य में इन कामगारों से संपर्क करने हेतु उद्यम मित्र मंडल का निर्माण किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा वापस लौटे कामगारों के लिए कोरोना जैसी ’आपदा’ में ’अवसर’ की तलाश करने का प्रयास किया।

इसी कड़ी में जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में वर्ष 2020 के अगस्त माह में लुधियाना, अमृतसर, सूरत, दिल्ली, मुंबई इत्यादि जगहों से भाग लेने आये 30 से ज्यादा कामगारों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार की गई तथा उन्हीं से उद्यम स्थापित करने की दिशा में किये जाने वाले कामों की जानकारी और सुझाव लिया गया। उनसे आवश्यकताओं की जानकारी भी ली गयी और राज्य सरकार के द्वारा जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत दिए जाने वाले लाभों से अवगत कराया गया।

मुख्य रूप से सड़क से सम्बद्ध स्थान, 24×7 के तर्ज पर थ्री फेज बिजली और राशि की आवश्यकता बतलाई गयी। आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बैंक के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ऋण मेला का आयोजन करते हुए हुए आर्थिक सहायतार्थ ऋण दिलवाया गया। स्थान के लिए 20 एकड़ में फैले बाजार समिति के अनुपयोगी पड़े वेयरहाउस को चिन्हित किया गया और बिजली के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर डेडिकेटेड ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराई गई। सभी प्रकार के कागजातों को तैयार करने, ऋण दिलाने में सहायता प्रदान करने या यूं कहें प्रत्येक स्तर पर सहायता करने हेतु जिला स्तरीय एक-एक पदाधिकारी को सिंगल पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट (स्पोक) के रूप में प्राधिकृत किया गया।

इसके साथ ही कामगारों के द्वारा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर एडेड इक्विपमेंट का आयात करना शुरू किया गया और इस प्रकार से चनपटिया के 20 एकड़ में फैले बाजार समिति में जिले का प्रथम स्टार्टअप की शुरुआत की गई। इस दरम्यान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दर्जनों बार कामगारों, बैंक प्रबंधकों, स्टेक होल्डरों के साथ समीक्षा बैठक की गई तथा उद्यमियों को हर संभव मदद पहुँचायी गयी।

जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश से अब तक 57 उद्यमियों के द्वारा स्टार्टअप जोन में यूनिट स्थापित कर लिया गया। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के 400 से अधिक मशीनों की स्थापना हो चुकी है, जिससे उत्पादित 15 करोड़ से ज्यादा के सामानों की बिक्री स्थानीय बाजार सहित अन्य जिले, राज्यों तथा विदेशों में किया जा चुका है। सामानों की बात करें तो बनारसी साड़ी, स्वेटर, कश्मीरी शाल सहित 25 से अधिक प्रकार के टेक्सटाइल एंड एपरिल का निर्माण स्टार्टअप जोन में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सेनेटरी पैड, फुटवेयर्स, स्टील के बर्तन का भी निर्माण किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही ई-रिक्शा की भी असेम्बलिंग स्टार्टअप जोन में शुरू कर दिया गया है।

बेतिया मॉडल (स्टार्टअप जोन) की सफलता से अभिभूत होकर जिले के अन्य क्षेत्रों में 100 से अधिक उद्यम स्थापित हो चुके हैं। स्टार्टअप जोन के इस अभिनव प्रयोग के कारण जिले के सुदूरवर्ती थरुहट क्षेत्र हरनाटांड़, मिश्रौली एवं रामनगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी उद्यम स्थापना की बयार बह चुकी है। 140 से अधिक लोग उद्यम स्थापना के लिए स्थान आवंटन हेतु कतार में हैं। थरुहट के लोगों द्वारा भी चनपटिया के तर्ज पर ही प्लग एंड प्ले आधारित स्टार्टअप जोन स्थापित करने की मांग की गई। इन्हें प्लग एंड प्ले आधारित स्टार्टअप जोन मुहैया कराने को लेकर स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।

चनपटिया स्टार्टअप जोन की सफलता को राज्य सहित केंद्र स्तर पर पहचान प्राप्त हुई है और इसी कड़ी में सिविल सर्विसेज दिवस, 21 अप्रैल 2022 को देश के सबसे प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राइम मिनिस्टर्स अवार्ड, 2021 के तहत इनोवेशन कोटि में पुरस्कार के लिए श्री कुंदन कुमार, जिला पदाधिकारी का चयन हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा सिविल सर्विस डे के दिन जिलाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्टार्टअप जोन के लिए 20 लाख रुपये का अवार्ड मनी भी मिलेगा।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की गई है और संबंधित सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं उद्यम स्थापित करने वाले कामगारों/श्रमिकों, जो श्रमिक से मालिक बन गए हैं, को शुभकामाएं दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि ये सम्मान जिले की जनता के लिए है और ख़ासकर स्टार्टअप जोन चनपटिया के उन उद्यमियों को समर्पित है, जिन्होंने कोरोना जैसी विपत्ति में भी अपने जिले के विकास के लिए एकजुटता और प्रतिबद्धता दिखाई, जिसके कारण स्टार्टअप जोन, चनपटिया की स्थापना हो पाई। इस पुरस्कार ने ना केवल जिले का मान बढ़ाया है बल्कि राज्य का भी मान पूरे देश में बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *