मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट!
मझौलिया नानू सती मझौलिया मुख्य मार्ग के विंवलिया मठ स्थित लाखों रुपए की लागत से बना पुल का रेलिंग असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा ध्वस्त कर देने पर ग्रामीणों ने एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है।
स्थानीय लोगों में जय लाल यादव ने बताया कि बीती रात्रि अज्ञात असामाजिक लोगों द्वारा बिजली पोल सनी पुल का रेलिंग को तोड़ दिया गया है रात में जब तोड़ने की आवाज सुनाई दिया तो स्थानीय लोगों का आवाज सुनकर अज्ञात चोर भाग खड़े हुए जबकि मोतिहारी बेतिया जाने वाला मुख्य मार्ग है।
पुलिस गास्ट भी होता रहता है इसके बावजूद सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना चिंता का विषय बना हुआ है इससे आ स्थानीय लोगों में भय का माहौल भी कायम है इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा ने बताया कि फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं है स्थानीय जांच कराई जा रही है!