वर्ग 8 के छात्रों ने बनाया स्वादिष्ट व्यंजन।
शिक्षकों और अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट!
मझौलिया- प्रस्वीकृत रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय मझौलिया में वर्ग 8 के छात्रों द्वारा पाक शास्त्र मनाया गया। जिसमें छात्रों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन बनाया गया जिसका शिक्षकों और अतिथियों ने सराहना की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राम जी शर्मा ने बताया कि पाक शास्त्र से बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ अपने माता पिता के घरेलू कार्यों में हाथ बटाने की कला में निखार आता है।
वही प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस टी नबी और डॉक्टर साबिर अली ने छात्रों द्वारा बनाए गए व्यंजन की जमकर तारीफ की और कहा कि पाक शास्त्र में पारंगत होना भी एक विशिष्ट कला है। वही ज्योति मुस्कान रुचि निशा अमृता आदि छात्रों ने कहा कि हुए घर पर अपनी मां का घरेलू कार्यों में हाथ बंटाते हैं और भोजन बनाने की प्रक्रिया को जानते हैं।
इस अवसर पर मुखिया सत्य प्रकाश पत्रकार राजू शर्मा ए एच होली मिशन स्कूल के निदेशक जुबेर आलम अध्यक्ष ब्रह्मानंद पांडे सचिन इनरमन प्रसाद चौरसिया सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका सहित वर्ग के 8 के छात्र उपस्थित थे।