बेतिया/चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट,
बेतिया / चनपटिया – स्थानीय प्रखंड के चरगाहा पंचायत से निर्वाचित सदस्य श्रीमती चंदा देवी के द्वारा चरगाहां पंचायत में वार्ड नंबर 2,4,3 होते हुए नाहर की सफाई की जा रही है।
की किसानों को समय से सिंचाई करने का पानी उपलब्ध हो जिसके कारण पहले नहर नहीं सफाई हुआ था! किसानों की फसलें बहुत सूख गई है जिसे देखकर समिति श्रीमती चंदा देवी ने बताया मैं अपने फंड से चरगाहां पंचायत मैं विकास करूंगी!
वही मनरेगा से जो नहर सफाई कराई जा रही है जिसकी चौड़ाई लगभग 8 फीट और गहराई 4 फीट दिखाई जा रही है और यहां स्थिति के हिसाब से काम किया जा रहा है इस मनरेगा काम करने वाले जितने मजदूर वर्ग के लोग हैं उनको जाब कार्ड के अनुसार उनकी मजदूरी उनके पास बुक के द्वारा पैसा आएगा यही समिति श्री चंदा देवी नहीं बताई।