सिकटा प्रखंड के सरगटिया गांव में सरकारी जमीन सेअतिक्रमण कराया गया मुक्त!

सिकटा प्रखंड के सरगटिया गांव में सरकारी जमीन सेअतिक्रमण कराया गया मुक्त!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा
सिकटा प्रखंड के सरगटिया गांव में सरकारी जमीन सेअतिक्रमण कराया गया मुक्त!

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा ( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड के सरगटिया में सरकारी भूमि से अतिक्रमित भूमि को खाली करवा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार खाता 09 खेसरा 81,जो गैर- मजरुआ प्रकृति की सर्वे खतियान में पइन करके दर्ज है, पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा कर घर बना लिया गया था ।जिससे स्थानीय कब्रिस्तान जाने में बाधा उत्पन्न होने लगी थी।

विगत 5 वर्षों से आम जनता की मृत्यु होने पर कब्रिस्तान जाने के रास्ते को लेकर विधि व्यवस्था की समस्या होने लगी थी। पंचायत चुनाव 2021 में ये समस्या विकराल रूप ले लिया था। जिसमें प्रशासन की काफी फजीहत हुई थी स्थानीय व वरीय पदाधिकारियों के जांच और आदेशानुसार राजस्व कर्मचारी विजय कुमार और अंचल अमीन लालबाबू कुमार से जांच प्रतिवेदन व भूमि पैमाईश के आधार पर कुछ अतिक्रमण मकान और कुछ खेत के रूप में सामने आया।

सभी अतिक्रमणकारी अदालत गद्दी ,रहमान गद्दी, नंदू गद्दी , छबीला गद्दी, भीखम गद्दी धनराज गद्दी, अमीन गद्दी महेंद्र यादव, बिकाऊ यादव, मालगुजार गद्दी, परशुराम यादव, नगीना यादव, लक्ष्मी यादव ,प्रहलाद यादव बद्री गद्दी ,सोबराती गद्दी सलामत गद्दी सहबजान गद्दी शाहिद गद्दी गंगा गद्दी गरीब गद्दी हिरामन गद्दी जालिम गद्दी खलील गद्दी सिकंदर गद्दी तुजार गद्दी इमाम देवान माजिद देवान समसुल गद्दी बिगु महतो लच्छन महतो ने कब्रिस्तान जाने वाली सड़क को अतिक्रमित कर लिया है।इसके आलोक में अतिक्रमण वाद 08/2021-22 चलाया गया।सीओ मनीष कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नियमानुसार सभी तरह की प्रक्रियात्मक नीतियों का पालन कर कुल 28 लोगों को नोटिस कर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आरंभ की गई। प्रशासन द्वारा विवेकपूर्ण नीति अपनाते हुए कम से कम नुकसान को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क से कब्रिस्तान तक 15 फीट का रास्ता खाली कराया गया ।

अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार के निर्देश के आलोक में अंचल अधिकारी सिकटा मनीष कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय, सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, बल्थर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, कंगली थानाध्यक्ष पीके समर्थ की टीम और जिला प्रशासन से प्राप्त पुलिस बल की मौजूदगी में विधि एवं व्यवस्था को कायम रखते हुए कब्रिस्तान जाने वाले रास्ते की समस्या का निराकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *