सुशासन की सरकार में शिक्षकों को वेतन न मिलने से आक्रोशित शिक्षकों ने किया प्रधान सचिव और DEO का पुतला दहन

सुशासन की सरकार में शिक्षकों को वेतन न मिलने से आक्रोशित शिक्षकों ने किया प्रधान सचिव और DEO का पुतला दहन

Bihar East Champaran Ghorasahan Patna

घोड़ासहन/पूर्वी चंपारण:- प्रखंड के बीआरसी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बिहार शिक्षक समन्वय समिति के तत्वधान में शिक्षक विरोधी प्रधान सचिव व जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिहारी का पुतला दहन किया गया। सरकार द्वारा एनआईओएस से 2017 में अप्रशिक्षित शिक्षको को डीएलएड एवं बेसिक बीएड वाले के लिए छह माह का संवर्द्धन प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराया जिसका परीक्षा व प्रशिक्षण मार्च 2019 मे ही संस्थान द्वारा सम्पन्न किया गया। उसके बाद डीएलएड परीक्षाफल प्रकाशन 22 मई व संवर्द्धन परीक्षाफल प्रकाशन तिथि 11 जून 2019 से इंडेक्स तीन की बाध्यता के साथ प्रशिक्षित वेतन का निर्धारण किया गया।

बिहार सरकार संस्थानिक वेतन निर्धारण न करके कई शिक्षक का इंडेक्स छह से तीन पर किया और तीन इंडेक्स की क्षति हुआ। कोर्ट का आदेश था कि प्रशिक्षण सत्र या विरमन तिथि से प्रशिक्षित लाभ दिया जाये जो नहीं दिया गया। सरकार इस क्षति से भी ज्यादा क्षति पहुचाने के लिए वर्तमान में एनईआईओस से प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण प्रशिक्षित शिक्षको को प्रधान सचिव के द्वारा भ्रामक पत्र निकाला गया, जिससे 70 हजार से अधिक शिक्षक प्रभावित हो जाएंगे।

इनमें दस साल से अधिक समय से कार्य करने वाले शिक्षक है। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिहारी द्वारा बिना किसी आदेश निर्देश के अन्तर राशि के भुगतान पर रोक लगाते हुए शिक्षकों को होली जैसे पर्व त्योहार में मानसिक,आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का काम कर रहीं है। दस साल से सेवा देने वाले शिक्षक को सरकार व पदाधिकारी कोर्ट-कचहरी और आंदोलन के लिए बाध्य कर रही हैं। आय दिन बढ़ती महगाई में आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं पैसे के अभाव में सही इलाज नहीं हो रहा है। सरकारी वेतन कम करने के फार्मूले निर्माण कर प्रताड़ित करने का कार्य कर रहीं हैं  और मीडिया में हमेशा वेतन बढ़ाने की ढिंढोरा पीटते है।

आहट शिक्षक को न्याय के लिए समय रहते भ्रामक पत्र वापस नहीं लेते हैं,तो बाध्य होकर विद्यालय मे पाठन पठन-पाठन ठप कर सड़क से सदन तक करेगी अपनी आवाज़ बुलन्द करेगी इसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी। डीईओ के मनमानी को लेकर शिक्षकों ने पूर्व विधायक फैसल रहमान से मिलते हुए ज्ञापन सौपा और अपनी समस्या को अवगत कराया। माननीय विधायक जी ने तत्परता दिखाते हुए आश्वासन दिया कि ये सभी मुद्दे सरकार तक पहुँचाई जाएगी । बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के अध्यक्ष सुनील कुमार ने आह्वान किया कि भ्रामक पत्र वापस और भुगतान नहीं होने की स्थिति में आगे आंदोलन जारी रहेगा ।

शिक्षक की आर्थिक व वरीयता की क्षति कभी बर्दाश्त नहीं करेगी । कार्यक्रम के दौरान जिला प्रवक्ता निज़ामुद्दीन,प्रखंड महासचिव श्यामकिशोर प्रसाद, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजमंगल यादव, जयंत कुमार आर्य,कार्यालय प्रभारी आमोद सिंह,जितेंद्र कुमार राम, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, संतोष सिंह, मुकेश सिंह, TSUNSS के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, मीडिया प्रभारी रामनिवास कुमार, राजू कुमार, अखिलेश्वर तिवारी, अज़हरुद्दीन सर, नितेश कुमार राय, प्रमोद प्रसाद, लालबाबू सिंह, दीपक कुमार, परवेज़ आलम, पवन कुमार, रामविनय शर्मा,आदि सैकड़ों शिक्षकों की मौजूदगी रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *