मोतिहारी: आज शाम में मोतिहारी नगर उतरी मंडल की बैठक प्रोफेसर विनय वर्मा के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार और संचालन महामंत्री उत्तम मिश्रा ने किया। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, मोतिहारी विधायक श्री प्रमोद कुमार, जिला प्रभारी वरुण सिंह तथा जिला महामंत्री योगेंद्र प्रसाद ने विषय वार प्रकाश डाला। आज की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाने तथा प्रधानमंत्री जी मन की बात प्रत्येक बूथ पर सुनने की तैयारी पर चर्चा हुई। साथ ही हर बूथ से बड़ी संख्या में लोगों को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर के दर्शन कराने का कार्यक्रम तय हुआ। बैठक में मंडल के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।_
